छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खुज्जी विधायक छन्नी साहू का आरटीओ दफ्तर में हाई वोल्टेज ड्रामा, जानिए पूरा मामला

राजनांदगांव में खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने आरटीओ दफ्तर में हाई वोल्टेज ड्रामा किया. क्षमता से अधिक परिवहन में रोको गए वाहन को छुड़ाने पहुंची विधायक ने आरटीओ दफ्तर में मंगलवार को जमकर हंगामा किया.

By

Published : May 10, 2023, 1:13 PM IST

Khujji MLA Channi Sahu
खुज्जी विधायक छन्नी साहू

छन्नी साहू का हाई वोल्टेज ड्रामा

राजनांदगांव: राजनांदगांव जिला परिवहन दफ्तर में मंगलवार को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. परिवहन विभाग की उड़नदस्ता टीम ने ओवरलोड परिवहन करते मालवाहक को पकड़ा था, जिसे छुड़ाने खुज्जी विधायक छन्नी साहू आरटीओ के दफ्तर पहुंची. इस दौरान विभाग के अधिकारियों के साथ विधायक की न सिर्फ जमकर बहसबाजी हुई बल्कि विधायक ने अपने गले से सोने की चेन उतारकर कार्यालय में छोड़ दिया.

क्षमता से अधिक माल होने पर जब्त हुआ वाहन:परिवहन विभाग की उड़नदस्ता टीम पॉइंट लगाकर ओवरलोड गाड़ियों पर चालानी कार्रवाई कर रही थी. इस दौरान टीम ने राजनांदगांव से गैंदाटोला जा रहे मालवाहक टाटा 207 को रोका और जांच की. जांच में पाया गया कि मालवाहक में क्षमता से अधिक दो टन धान का परिवहन किया जा रहा है. इस पर उड़नदस्ता टीम ने चालानी कार्रवाई की. उसे जब्त कर राजनांदगांव आरटीओ ऑफिस में खड़ा कर दिया.

ऐसे शुरु हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा: विधायक छन्नी साहू एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने सिंघोला गई हुईं थी. उन्हें वाहन जब्त होने की सूचना मिली. उन्होंने अधिकारियों को फोन कर वाहन को छोड़ने की बात कही. लेकिन अधिकारियों ने नियमों का हवाला देते हुए वाहन न छोड़ने की बात कही. जिसके बाद विधायक सीधे आरटीओ कार्यालय पहुंच गईं. इस दौरान के साथ जमकर बहसबाजी हुई. अंत में विधायक छन्नी साहू ने अपने गले की चेन अधिकारी के टेबल पर रख दिया और कहा कि इसे बेचकर चालान की राशि जमा कर लो और बचे हुए पैसे मुझे लौट देना.

यह भी पढ़ें:Chhattisgarh women unsafe: छत्तीसगढ़ में महिलाएं अनसेफ, एनसीआरबी की रिपोर्ट में चौकाने वाले आंकड़े

विधायक का बयान:मामले में हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद विधायक छन्नी साहू ने बताया, "मैंने अधिकारी को फोन पर गाड़ी छोड़ने के लिए कहा. दो घण्टे बाद मैंने फिर से कॉल किया, लेकिन अधिकारी ने गाड़ी नहीं छोड़ा. उसके बाद मैं आरटीओ आफिस पहुंची. मुझे कहा गया कि चालान जमा करने पर ही गाड़ी छोड़ी जाएगी. नगद पैसा न होने के कारण मैंने अपनी चेन निकाल कर दे दी और कहा कि चेन बेचकर चालान काट लेना और बाकी रुपये मुझे वापस कर देना."

सुर्खियों में रहती है छन्नी साहू: बता दें कि खुज्जी विधायक छन्नी साहू लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं. बीते महीनों अपनी सुरक्षा वापस लौटने के साथ ही स्कूटी में सवार होकर विधानसभा पहुंचने के साथ साथ कई मामलों में विधायक चर्चा में रही. एक बार फिर मंगलवार को हाई वोल्टेड ड्रामा के साथ साहू चर्चा में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details