खैरागढ़/राजनांदगांव: कोरोना संकट के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद शहर में लोगों की भीड़ देखने को मिली. जिसकी खबर ETV भारत ने 18 मई को प्रमुखता से दिखाई थी. इस पर संज्ञान हुए SDM निष्ठा पांडेय तिवारी ने जनपद सभागृह में प्रशासनिक अधिकारियों और व्यापारियों की बैठक बुलाई. बैठक में सैलून व्यवसायियों, छोटे दुकानदारों और ठेले वालों से 14 बिंदुओं पर शपथ पत्र मांगा, जिसके बाद ही दुकान खोलने की इजाजत देने की बात कही. वहीं नियमों का पालन नहीं करने वालों पर और लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.
इसके साथ ही सभी दुकानदारों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क, सैनिटाइजर, साबुन, हैंडवाश सहित अन्य जरूरी व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए. इधर सैलून व्यवसायियों को महज हेयर कटिंग और शेविंग की छूट दी गई है. जबकि मसाज, फेशियल जैसी सुविधाओं पर ब्रेक लगा दिया गया है. वहीं एयर कंडिशनर का उपयोग नहीं करने के अलावा ग्राहकों को सैनिटाइज करने के बाद एंट्री दी जाए इसके भी निर्देश दिए गए हैं.
सर्दी-जुखाम वालों को नो एंट्री