छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

विधायक देवव्रत सिंह का मैनेजर निकला कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह के मैनेजर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मैनेजर का लगातार विधायक के घर आना-जाना लगा रहता था. सुरक्षा के लिहाज से विधायक देवव्रत सिंह को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है.

Khairagarh MLA Devvrat Singh manager is Corona positive
खैरागढ़

By

Published : Jun 27, 2020, 9:55 PM IST

राजनांदगांव : खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह के मैनेजर की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद शहर में हड़कंप मच गया है. क्योंकि एक दिन पहले ही विधायक की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी. विधायक के मैनेजर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब हड़कंप मच गया है. शहर के सिविल लाइन एरिया को सील करने की तैयारी चल रही है. बता दें कि इतवारी बाजार के होटल संचालक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सब्जी मार्केट को सिविल लाइन में ही शिफ्ट किया गया था, लेकिन अब उस एरिया में पॉजिटिव मरीज निकलने के बाद प्रशासन की चिंता बढ़ गई है.

विधायक के मैनेजर की कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी अचरज में है. क्योंकि 1 दिन पहले इसी मैनेजर का रैपिड टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आया था. इसके बाद मैनेजर अपने रूटीन काम के लिए रायपुर चले गए थे. वहीं शाम को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें वापस बुलाया गया है.

पढ़ें :COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में 89 नए कोरोना मरीजों की पहचान, एक्टिव केस 647

विधायक का फिर होगा टेस्ट
मैनेजर की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद विधायक की फिर से कोरोना जांच की जाएगी. क्योंकि उनका मैनेजर उनके ही पैलेस में काम करता है. वहीं रोजाना उनके घर आना-जाना लगा रहता है. यही वजह है कि विधायक के पैलेस को क्वॉरेंटाइन किया जाएगा.

2 दिन में 116 लोगों की रिपोर्ट आई थी निगेटिव
गुरुवार-शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में 116 लोग निगेटिव पाए गए थे. जिसमें दो संक्रमित के संपर्क में आए करीब 53 लोग शामिल हैं. वहीं शहर के अन्य 63 लोगों की रैंडम सैंपलिंग की गई थी. उनकी भी रिपोर्ट निगेटिव आई है. हालांकि रैपिड टेस्ट में विधायक के मैनेजर की भी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन कोविड-19 टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस वक्त प्रदेश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2 हजार 500 के पार पहुंच चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details