छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीएम रिलीफ फंड में खैरागढ़ विधायक देवव्रत ने दिया एक माह का वेतन - खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह ने सैलरी दान की

खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह ने कोरोना वायरस के खिलाफ अपना हाथ बढ़ाया है. विधायक ने मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने 1 महीने की सैलरी दी है.

khairagarh mla devrat singh
खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह

By

Published : Apr 5, 2020, 7:32 PM IST

राजनांदगांव: देश में फैली कोरोना महामारी से लड़ने के लिए हर कोई अपने स्तर पर मदद कर रहा है. प्रदेश में नेता, मंत्री से लेकर आम जनता तक अपने स्तर पर इस महामारी से लड़ने के लिए सहायता कर रहे हैं. लॉकडाउन से प्रभावित लोगों की मदद के लिए खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह भी सामने आए हैं.

पत्र

विधायक देवव्रत सिंह ने अपने एक माह का वेतन सीएम राहत कोष में देने का निर्णय लिया है. बता दें पूरा देश कोरोना से लड़ रहा है. कोरोना से लड़ने के लिए केंद्रीय स्तर पर पीएम केयर्स फंड बनाया गया है. वहीं प्रदेश में सीएम रिलीफ फंड है, जहां प्रदेशवासी अपने इच्छानुसार दान कर सकते हैं.

विधायक देवव्रत ने अपने लेटर पेड में लिखे पत्र में कहा है कि विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत और कांग्रेसी विधायक सत्यनारायण शर्मा ने अपने एक माह के वेतन को मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया है. जिनका समर्थन करते हुए देवव्रत सिंह ने भी अपने एक महीने की सैलरी देने की घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details