छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: राज्य शासन की सूची में खैरागढ़ और छुईखदान ग्रीन जोन में शामिल - Corona Updates

राज्य शासन ने कोरोना के केस के आधार पर जोन बनाए हैं. नई लिस्ट के आधार पर राजनांदगांव के खैरागढ़ और छुईखदान ब्लॉक ग्रीन जोन में शामिल किए गए हैं.

Khairagarh in Green Zone
खैरागढ़ ग्रीन जोन में शामिल

By

Published : May 24, 2020, 4:30 PM IST

राजनांदगांव: लॉकडाउन में ढिलाई मिलने के बाद सामने आ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है. प्रशासन जिले को ब्लॉक के स्तर पर रेड, ऑरेज और ग्रीन जोन में बांट रहा है. इस कड़ी में खैरागढ़ विधानसभा के खैरागढ और छुईखदान ब्लॉक को ग्रीन जोन में शामिल किया गया है. दोनों ही ब्लॉक से एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिले हैं. इस वजह से इन्हें ग्रीन जोन में शामिल किया गया है. हालांकि प्रवासी मजदूरों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इससे प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. वहीं क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर नजर बनाए हुए हैं.

राज्य शासन की सूची
जिले में एक भी रेड जोन नहीं
लॉकडाउन के बाद से ग्रीन जोन में रहने वाला राजनांदगांव जिला अब ऑरेंज जोन में आ गया है. राजनांदगांव के साथ मोहला, डोंगरगांव, छुरिया और डोंगरगढ़ में कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. इसके बाद ये ब्लॉक ऑरेंज जोन में आ गए हैं. ग्रीन जोन में खैरागढ़, छुईखदान, अंबागढ़ चौकी और मानपुर ब्लॉक हैं. खबर है कि ऑरेंज जोन के बाद शनिवार को एक साथ 10 संक्रमित मिलने के बाद छुरिया ब्लॉक को रेड जोन में तब्दील किया जा सकता है. प्रशासन इसकी तैयारी कर रहा है.
प्रवासी मजदूर निकले संक्रमित
प्रशासन ने संक्रमित मरीज मिलने के बाद भी कुछ ब्लॉक को ऑरेंज जोन में रखा है. क्योंकि सभी कोरोना संक्रमित मरीज प्रवासी मजदूर हैं. वहीं सभी क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रह रहे थे. इस वजह से ब्लाॅक को ऑरेज जाेन में रखा गया है. बता दें छत्तीसगढ़ में लगातार संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details