राजनांदगांव:खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस ने भी जीत के लिए कमर कस ली है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री कवासी लखमा समेत कैबिनेट के मंत्रियों के साथ खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के आज दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा के लिए वोट मांगा इसके अलावा मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने भाजपा द्वारा लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया दी.
इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा को अफवाह फैलाने की मशीन बताया. खैरागढ़ को नया जिला बनाने की घोषणा पर भाजपा लगातार कांग्रेस सरकार को घेरती रही है. इस मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा भाजपा ने हमेशा खैरागढ़ की उपेक्षा की है. कोमल जंघेल ने भी उपेक्षा की है.भाजपा के लोग छुईखदान को तहसील बनाने के लिए कभी धरने पर बैठे थे. लेकिन 15 साल मुख्यमंत्री रहने के दौरान उन्होंने आंदोलनकारियों को पिटवाया भी और 28 दिन जेल में भी रखा. रमन सिंह ने खैरागढ़, छुईखदान, गंडई और साल्हेवारा की लगातार उपेक्षा की है.
इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, आज मुख्य मुद्दा खैरागढ़ के विकास पहचान और सम्मान की है. इस दिशा में हम लोग लगातार काम कर रहे हैं. भाजपा ने कभी इसकी सुध नहीं ली. भाजपा का कहना है कि जिला बनाने की बात सौदाबाजी है तो अटल जी ने 11 लोकसभा सीट जीतने पर छत्तीसगढ़ राज्य बनाने की बात की थी क्या वह सौदेबाजी नहीं थी? रमन सिंह खैरागढ़ को जिला नहीं बना पाए आज अगर खैरागढ़ जिला बनता है. साल्हेवारा तहसील बने, यहां कॉलेज खुले तो उन्हें तकलीफ किस बात की है.इस एरिया में मोबाइल नेटवर्क तक नहीं है. भाजपा काल में यह स्थिति बनी हुई थी. इस दिशा में हम लोग काम करेंगे. हमें विश्वास है कि खैरागढ़ में कांग्रेस प्रचंड बहुमत से जीतेगी.यहां के विकास की जिम्मेदारी मेरी है.