छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव: बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने घोषणा पत्र को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना

खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव (Khairagarh assembly by-election) को लेकर लगातार राजनीतिक दलों के लोगों का दौरा जारी है. भाटापारा से विधायक शिवरतन शर्मा ने प्रेस वार्ता कर कांग्रेस के घोषणा पत्र पर निशाना साधा है.

By

Published : Apr 3, 2022, 5:04 PM IST

BJP MLA Shivratan Sharma
बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा

राजनांदगांव: खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव (Khairagarh assembly by-election) को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. लगातार कांग्रेस-भाजपा के आला नेताओं का खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में आने का सिलसिला जारी है. वहीं भाजपा के भाटापारा से विधायक शिवरतन शर्मा (BJP MLA from Bhatapara Shivratan Sharma) ने प्रेस वार्ता कर कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर निशाना साधा है.

खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव

यह भी पढ़ें:खैरागढ़ उपचुनाव 2022: 22 कंपनियों के 2500 जवान तैनात

कांग्रेस पर साधा निशाना:खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी चुनाव कार्यालय में भाटापारा बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने प्रेस वार्ता कर कांग्रेस पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में स्वर्गीय देवव्रत सिंह की प्रतिमा बनवाने और एक चौक का नाम उनके नाम पर करके स्वर्गीय देवव्रत सिंह को सम्मान देने की बात कही है. लेकिन सोचने वाली बात है कि देवव्रत सिंह को आखिर कांग्रेस क्यों छोड़ना पड़ा था.

पीएल पुनिया बाहरी हैं: बीजेपी विधायक ने कहा कि स्वर्गीय देवव्रत सिंह का पुतला दहन करने वालों पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई. शिवरतन शर्मा ने सीएम बघेल पर पुराने वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया है. शिवरतन शर्मा ने कांग्रेस की तरफ से बीजेपी पर बाहरी नेताओं के द्धारा प्रचार करने के आरोप पर भी पलटवार किया है. शिवरतन शर्मा ने कहा कि कांग्रेस से पुनिया जी आएं हैं वह भी तो बाहर के हैं.उन्होंने कहा कि खैरागढ़ को नगर पालिका चुनाव में जिला बनाने की बात कही गई थी. खैरागढ़ नगर पालिका में कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. फिर जिला क्यों नहीं बना. भूपेश सरकार द्वारा किए गए वादे झूठे हैं. वादे वह निभाते नहीं हैं.

गौरतलब है कि खैरागढ़ विधानसभा सीट स्वर्गीय विधायक देवव्रत सिंह के निधन के बाद खाली हुई है. यहां 12 अप्रैल को मतदान और 16 अप्रैल को मतगणना है. लगातार राजनीतिक पार्टियों द्वारा उप चुनाव को जीतने का जद्दोजहद जारी है. राजनीतिक दलों के अलावा पदाधिकारी नेता लगातार खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं और बयानबाजी का दौर जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details