राजनांदगांव: खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राजनांदगांव जिले के प्रवास पर थे. मुख्यमंत्री अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डोंगरगढ़ पहुंचे. मां बमलेश्वरी की पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की. मुख्यमंत्री खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 5 गांव में आम सभा में पहुंचे. कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी प्रचार की.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे राजनांदगांव मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में आज अपने दौरे के दूसरे दिन डोंगरगढ़ में मां बमलेश्वरी की पूजा अर्चना की. प्रदेश की खुशहाली की कामना की और खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 5 जगहों पर चुनावी सभा को सम्बोधित किया. मुख्यमंत्री अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डोंगरगढ़ पहुंचे और पूजा अर्चना की. उसके बाद मुख्यमंत्री गंडई पहुंचकर आम सभा में शामिल हुए और कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया.
यह भी पढ़ें:दंतेवाड़ा में इनामी नक्सली गिरफ्तार, सरपंच की हत्या में था शामिल
इसके बाद मुख्यमंत्री रोड़ अतरिया में आम सभा में शामिल हुए. मुख्यमंत्री को सुनने और देखने बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे. वहीं मुख्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि गर्मी भी कांग्रेस की सभा में लोगों को आने से नहीं रोक सकी. बड़ी संख्या में लोग यहां मौजूद हैं. चाहे वो रोड अतरिया हो गंडई हो या साल्हेवारा हो सभी जगह बड़ी संख्या में लोग आए हैं. बड़ी संख्या में लोग कांग्रेस के पक्ष में 12 तारीख को मतदान करने की राह देख रहे हैं.
भाजपा द्वारा मेनिफेस्टो जारी करने को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि क्या कर पाएंगे सरकार हमारी है लागू कैसे कर पाएंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 5 जगहों में धुआंधार चुनाव प्रचार पर थे. जिसमें गंडई, रोड अतरिया, बुंदेली, उदयपुर और पद्मावतीपुर में उन्होंने आम सभा की और कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. मुख्यमंत्री के साथ मंत्री रविंद्र चौबे, प्रेमसाय सिंह टेकाम, शिव कुमार डहरिया मंत्री सहित कांग्रेस के आला पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.