राजनांदगांव: खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में आज वोटों की गिनती हुई, जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा ने 20176 मतों के साथ भाजपा के कोमल जंघेल को हरा कर जीत दर्ज की. चुनावी मैदान में 10 लोग थे, जिसमें कांग्रेसी प्रत्याशी की जीत हुई. जीत के बाद कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत का प्रमाण पत्र रिटर्निंग ऑफिसर से लिया और अपनी खुशी का इजहार किया. कांग्रेस ने जीत दर्ज करने के बाद विजय रैली निकाली. कांग्रेस का खैरागढ़ जिला बनाने का जादू काम कर गया. इस उपचुनाव में कांग्रेस को बड़ी जीत मिली है.
सभी आला नेताओं ने दी जीत की बधाई: जीत के बाद कांग्रेस के आला मंत्री और नेता सभी राजनांदगांव पहुंचे. कांग्रेस प्रत्याशी को जीत की बधाई दी.रैली में भी शामिल हुए. इस दौरान इसमें पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री अमरजीत भगत मौजूद थे. जिन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री जो कहते हैं वह करते हैं. जिला बनाने वाली बात को लेकर यह बयान पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने दिया. जीत के बाद कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा ने जनता को धन्यवाद दिया और कहा जो वादे किए हैं उसे निभाएंगे. इधर, भाजपा के प्रत्याशी कोमल जंघेल ने जनता के जनादेश को स्वीकारते हुए अपनी हार स्वीकार की.