राजनांदगांव: वेब सीरीज 'तांडव' पर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. सीरीज में धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया जा रहा है. कई राज्यों में सीरीज के निर्माता-निर्देशक, लेखक और अन्य के खिलाफ FIR दर्ज कराई जा रही है. डोंगरगांव के राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने थाने में तांडव वेब सीरीज के खिलाफ एफआईआर करने का आवेदन दिया है. करणी सेना ने वेब सीरीज पर बैन लगाने की मांग की है.
वेब सीरीज 'तांडव' पर FIR दर्ज करने की मांग करणी सेना के जिला अध्यक्ष कुशल सिंह राजपूत ने बताया कि तांडव वेब सीरीज के निर्माता अली अब्बास जफर और एक्टर सैफ अली खान के एक संवाद में भगवान शिवजी का अपमान किया गया है. इससे हमारी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म को बदनाम करने वालों को माफ नहीं किया जाएगा.
करणी सेना ने दी चेतावनी
ब्लॉक अध्यक्ष निशांत गहरवार, रितेश दीक्षित ने कहा कि तांडव वेब सीरीज के माध्यम से हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान किया गया है. उन्होंने कहा कि हम वेब सीरीज के सदस्यों को चेतावनी देते हैं कि वे इस तरह की वेब सीरीज नहीं बनाएं. करणी सेना इस तरह के वेब सीरीज का लगातार विरोध करेगी.
पढ़ें: छत्तीसगढ़ तक पहुंची 'तांडव' वेब सीरीज की विवादित 'आग'
विवादों में तांडव वेब सीरिज
निर्देशक अली अब्बास जफर की नई वेब सीरीज तांडव 15 जनवरी को रिलीज हुई है और इसका ट्रेलर चार जनवरी को रिलीज हुआ था. रिलीज के बाद से ही यह वेब सीरीज विवादों में घिर गई. नौ एपिसोड का यह राजनीतिक ड्रामा गौरव सोलंकी द्वारा लिखित है, जिसमें सैफ के अलावा डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, तिग्मांशु धूलिया, डीनो मोरिया, कुमुद मिश्रा, गौहर खान, अमायरा दस्तूर, मोहम्मद जीशान अयूब, कृतिका कामरा, सारा जेन डायस, संध्या मृदुल, अनूप सोनी, हितेन तेजवानी, परेश पाहुजा और शोनाली नागरानी सहित कई कलाकार शामिल हैं.