राजनांदगांवःखैरागढ़ में गर्मी आते ही जंगल में आग लग रही है. आग लगने से जंगली जानवर अब रिहासयी इलाकों की ओर कूच कर रहे हैं. खैरागढ़ वन मंडल क्षेत्र के ग्राम करेलागढ़ की पहाड़ी में आग लगने की घटना सामने आई है. यहां आग ने जंगल के एक बड़े हिस्से को अपने चपेट में ले लिया है. वहीं वन विभाग के कर्मचारी जल्द ही आग बुझाने का दावा कर रहा है. जंगल में लगी आग ने गुरूवार की रात भयंकर रूप ले लिया. वन विभाग की टीम आग बुझाने का प्रयास कर रही है. फिलहाल जंगल में आग लगने की वजहों का पता नहीं चल पाया है.
धमतरी: दादरखुर्द की सागौन नर्सरी में लगी भीषण आग
ग्रामीणों ने दी वन विभाग को सूचना
जंगल में आग लगने की सूचना वन विभाग को ग्रामीणों ने दी. इससे पहले वन विभाग का अमला आग की खबर से अनजान था. आशंका जताई जा रही है कि कुछ लोगों ने जंगल में खाना बनाया होगा. और आग को जलते हुए छोडक़र चले गए होंगे. जिसकी वजह से आग लग गई होगी. हवा की वजह से आग की लपटे बढ़ रही है. हांलाकि वन विभाग सिर्फ अशंका ही जता रहा है. फिलहाल आग लगने की मुख्य वजह का पता नहीं चल पाया है.
कीमती लकड़ियों से भरा है यह जंगल
वन मंडल का यह इलाका सागौन वृक्षों से भरा पड़ा है. वहीं गर्मी आते ही वृक्षों के पत्ते पूरी तरह झड़ जाते हैं. आग सूखे पत्तों की वजह से ज्यादा तेजी से फैल रही है. ऐसे में जंगल में आग बुझाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल आसपास के ग्रामीणों की मदद ली जा रही है. वहीं वन्य जीवों के मारे जाने का खतरा भी बढ़ा है. हांलाकि अब तक वन्य जीव के मरने की कोई जानकारी नहीं मिली है.