छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव के कराटे खिलाड़ियों ने कोलकाता में जीता गोल्ड - won gold in Kolkata

Karate players of Rajnandgaon won gold राजनांदगांव के कराटे खिलाड़ियों ने कोलकाता में आयोजित हुए सेशन वन कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया. कोलकाता में हुए कराटे महाकुंभ में 800 से ज्यादा खिलाड़ी अपना हुनर दिखाने जुटे थे.

Karate players of Rajnandgaon won gold
कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 13, 2024, 8:14 PM IST

कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड

राजनांगांव:कोलकाता में सेशन वन कराटे महोत्सव का आयोजन किया गया था. आयोजन में राजनांदगांव से भी कराटे टीम पार्टीसिपेट करने गई थी. जिले के कराटे खिलाड़ियों ने कोलकाता में गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज मेडल जीतकर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया. राजनांदगांव के कराटे खिलाड़ी लगातार अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं. आयोजन में शामिल होने गए खिलाड़ियों ने कहा कि बेहतर मौका मिलने से उनकी प्रतिभा में और निखार आया है.

कोलकाता में हुआ था आयोजन:कराटे का सेशन वन महोत्सव 2024 पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आयोजित हुआ था. आयोजन में 10 से ज्यादा राज्यों के करीब 800 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में राजनांदगांव टीम के कोच रहे आदिल खाने ने बताया कि उनके खिलाड़ियों ने बहुत बढ़िया प्रदर्शन किया. कोच ने कहा कि मेरा सौभाग्य था कि हम वहां पर बेहतर प्रदर्शन कर गोल्ड सहित सिलवर और ब्रांज मेडल जीते. खिलाड़ियों और कोच ने कहा कि कंपटीशन काफी टफ था लेकिन हमने बेहतर प्रदर्शन किया. खिलाड़ियों ने उम्मीद जताई कि वो आगे भी इससे बेहतर प्रदर्शन करते रहेंगे.

खिलाड़ियों का हुआ स्वागत: जीतकर लौटे कराटे खिलाड़ियों का स्टेशन परिसर में जोरदार स्वागत किया गया. राजनांदगांव में बड़ी संख्या में कराटे खिलाड़ी हैं जो देशभर में अलग अलग टूर्नामेंटों में शामिल होने जाते हैं. कोच ने कहा कि बेहतर मौका और सुविधाएं मिलें तो यहां के खिलाड़ी किसी से कम नहीं हैं. गोल्ड सहित कई मेडल जीतकर लौटे खिलाड़ियों का हौसला काफी बढ़ा हुआ है. खिलाड़ियों का कहना है कि वो आगे होने वाले टूर्नामेंटों में और बेहतर प्रदर्शन करेंगे.

वेतन के लिए दर-दर भटक रहे कांकेर कराटे ट्रेनर, बच्चियों को दे रहे आत्मरक्षा की ट्रेनिंग
जांजगीर चांपा के खिलाड़ियों का इंटरनेशनल कराटे प्रतियोगिता में चयन, नेशनल कराटे में दिखाया जोरदार दम
MCB: छत्तीसगढ़ स्टेट कराटे चैंपियनशिप का समापन

ABOUT THE AUTHOR

...view details