छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

निजी कंपनी के मालिक पर मारपीट का आरोप, FIR दर्ज - सोमनी थाना

कमल सॉल्वेंट के एक कर्मचारी ने मालिक के खिलाफ कार्य के दौरान मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर सोमनी पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

मालिक पर मारपीट का आरोप

By

Published : Nov 11, 2019, 11:54 PM IST

Updated : Nov 12, 2019, 12:04 AM IST

राजनांदगांव: सोमनी थाना स्थित एक निजी कंपनी के मालिक सुनील मूंदड़ा के खिलाफ सोमनी पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज किया है. बताया जा रहा सुनील मूंदड़ा ने फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी के साथ मारपीट की है. पुलिस ने शिकायत के बाद FIR दर्ज की है.

मालिक पर मारपीट का आरोप

दरअसल, सुनील मुंदड़ा के खिलाफ फैक्ट्री में कार्य करने वाले कर्मचारी सीताराम सोनकर ने सोमनी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के दौरान पीड़ित ने बताया कि फैक्ट्री के परिसर में स्थित पेड़ को काटने को लेकर मूंदड़ा ने उससे मारपीट की है, जिससे उसके कान में गंभीर चोटें आई हैं.

FIR दर्ज करने की मांग
मारपीट की घटना होने के बाद पीड़ित सीताराम ने सोमनी पुलिस में इस मामले की शिकायत दर्ज कराकर FIR की मांग की थी, जिस पर सोमनी थाना प्रभारी नवी मोनिका पांडे ने अपराध दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.

जांच के बाद आगे की कार्रवाई
मामले में सोमनी थाना प्रभारी नवी मोनिका पांडे का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं पीड़ित का भी इलाज कराया जा रहा है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Nov 12, 2019, 12:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details