राजनांदगांव: सोमनी थाना स्थित एक निजी कंपनी के मालिक सुनील मूंदड़ा के खिलाफ सोमनी पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज किया है. बताया जा रहा सुनील मूंदड़ा ने फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी के साथ मारपीट की है. पुलिस ने शिकायत के बाद FIR दर्ज की है.
दरअसल, सुनील मुंदड़ा के खिलाफ फैक्ट्री में कार्य करने वाले कर्मचारी सीताराम सोनकर ने सोमनी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के दौरान पीड़ित ने बताया कि फैक्ट्री के परिसर में स्थित पेड़ को काटने को लेकर मूंदड़ा ने उससे मारपीट की है, जिससे उसके कान में गंभीर चोटें आई हैं.