छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव में बीएनसी मिल की जगह पर खुलेगा जूट उद्योग

राजनांदगांव में सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel in Rajnandgaon) ने कहा कि राहुल का वादा पूरा होगा. बीएनसी मिल की जगह जुट उधोग खुलेगा. सीएम भपेश बघेल पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए बात कही.

सीएम भूपेश बघेल
सीएम भूपेश बघेल

By

Published : Nov 13, 2022, 1:16 PM IST

Updated : Nov 14, 2022, 10:15 AM IST

राजनांदगांव: जिले के सबसे बड़े उद्योग के रूप में पहचान बनाने वाले बंगाल नागपुर कॉटन मिल (Bengal Nagpur Cotton Mill) को जल्द ही नया स्वरूप मिल सकता है. वर्षों से बंद पड़ी मिल को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel ) संजीवनी देने की तैयारी कर रहे हैं. डोंगरगांव में पत्रकार वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साफ तौर पर कहा है कि बीएनसी मिल की जमीन पर जल्द ही जूट उद्योग खोले जाने की तैयारी की जाएगी, ताकि विधानसभा चुनाव के ठीक पहले किया गया. कांग्रेस सरकार का वादा पूरा हो और लोगों को रोजगार मिल सके.

राजनांदगांव में भूपेश बघेल पत्रकारों का जवाब देते हुए

भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत डोंगरगांव विधानसभा पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज स्थानीय विश्राम गृह में पत्रकार वार्ता के जरिए छत्तीसगढ़ सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने चिटफंड कंपनियों के संबंध में बड़ी कार्रवाई की है. 19,000 करोड़ रुपए निवेशकों को लौटाए गए हैं. देश में राजनांदगांव जिला ऐसा है जहां से चिटफंड कंपनियों में निवेश किए गए रकम की वापसी की शुरुआत की गई है.

उन्होंने बताया कि अन्य राज्य भी छत्तीसगढ़ से इस कार्रवाई का अनुसरण कर रहे हैं. ईटीवी भारत के बीएनसी में शुरू किए जाने के वादे के सवाल पर उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द बीएनसी मिल की जगह पर जूट उद्योग खोले जाने के लिए तैयारी शुरू की जा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव के दौरान बीएनसी मिल शुरू किए जाने को लेकर वादा किया था, जिसे पूरा करने के लिए छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार संकल्पित है. उन्होंने कहा कि बीएनसी मिल के स्थान पर एक जूट उद्योग खोलने के लिए रूपरेखा तैयार की जा रही है.

यह भी पढ़ें:धमतरी जज विनोद कुमार की पहल से कई परिवार टूटने से बचे, बुजुर्ग महिला को मिला सहारा



नहीं करें पैसा निवेश:पत्रकार वार्ता के दौरान 1 साल में राशि डबल किए जाने और हर माह मोटी रकम दिए जाने को लेकर लगातार छत्तीसगढ़ में एजेंट झांसा दे रहे हैं. ईटीवी भारत के इस सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की जनता से अपील करते हुए कहा कि वह ऐसे एजेंटों के बहकावे में ना आए और 1 साल में राशि डबल करने या हर महीने मोटी रकम देने के खोखले वादों पर भरोसा ना करें. अपनी जमा पूंजी विश्वसनीय बैंकों में लगाएं या व्यापार करें लेकिन एजेंटों के झांसे में आकर अपनी जमा पूंजी किसी भी तरीके से डबल करने की स्कीम में ना लगाएं.


किसानों को मजबूत बनाना प्राथमिकता: सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि गांव में गोधन के जरिए लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार लगातार काम कर रही है. महंगाई से लड़ने का इससे बेहतर तरीका नहीं हो सकता. आम आदमी के जेब में छत्तीसगढ़ सरकार ने पैसे डालने का काम किया है. उन्होंने कहा कि रोजगार के लिए भी महात्मा गांधी रूलर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट के जरिए काम करना शुरू कर दिया गया है, जहां पर गांव के लोगों को रोजगार की बेहतर संभावनाएं मिलेंगी.

जल्दी खुलेंगे अंग्रेजी माध्यम के कॉलेज:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "छत्तीसगढ़ सरकार ने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के जरिए अब तक 422 स्कूल पूरे राज्य में खोले हैं. आने वाले साल में इनकी संख्या तकरीबन 700 हो जाएगी. इस माध्यम से पढ़कर निकलने वाले बच्चों के लिए इंग्लिश मीडियम कॉलेज खोले जाने की तैयारी की जा रही है, ताकि छत्तीसगढ़ में शिक्षा का स्तर ऊंचा उठ सके.

नान घोटाले पर कटाक्ष:उन्होंने नान घोटाले को लेकर किए गए सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह नान घोटाले की जांच शुरू नहीं करने देना चाहते. यही कारण है कि पीआईएल के जरिए जांच में अड़ंगा डाला जा रहा है. उन्होंने रमन सिंह पर वार करते हुए कहा कि नान घोटाले में सीएम मैडम कौन है. इस बात का जवाब दे आज तक नहीं दे पाए हैं.

दर्री के किसानों को मुआवजा देने के निर्देश:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दर्री के किसानों को मुआवजा देने के निर्देश भी दिए हैं. उन्होंने कहा कि दर्री पुल बहने के दौरान जिन किसानों को अपनी जमीन से हाथ धोना पड़ा है. उन्हें जल्द ही मुआवजा देने के लिए कार्रवाई शुरू करें कलेक्टर डोमन सिंह को उन्होंने इस मामले में सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द किसानों को मुआवजा देने के लिए कार्रवाई शुरू करें.

धर्म की नहीं भारत जोड़ने की राजनीति: उन्होंने कहा कि भाजपा और संघ ने देश में धार्मिक उन्माद पैदा कर दिया है. अलग अलग धर्म के लोगों को अलग अलग तरीके से लड़ा कर सत्ता की राजनीति कर रहे हैं. इससे उन्हें सत्ता तो हासिल हो जाएगी लेकिन देश बट कर रह जाएगा उन्होंने कहा कि 1 तरीके से संघ अखंड भारत की बात करती है और दूसरी तरीके से अल्पसंख्यकों को देश से बाहर भेजने की बात करती है. दोनों ही बातें एक दूसरे के विपरीत है लेकिन फिर भी देश के लोगों को प्रोपेगेंडा के जरिए धार्मिक बातों को परोसा जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा इसलिए ही शुरू की है ताकि हर धर्म और हर जाति के लोग एक सूत्र में पिरोए जा सके.

Last Updated : Nov 14, 2022, 10:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details