छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पत्रकारों ने डोंगरगांव परिवहन संघ के लोगों पर लगाया मारपीट का आरोप - डोंगरगांव परिवहन संघ

राजनांदगांव के कुछ मीडियाकर्मी डोंगरगांव के जामसरार नदी के पास कवरेज करने के लिए गए थे. जानकारी के अनुसार देर रात उन्हें घुमरिया नदी में रेत निकासी की सूचना मिली थी. पत्रकारों ने परिवहन संघ के लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है. वहीं परिवहन संघ ने इन आरोपों को गलत बताया है.

Journalists assault in dongargaon
पत्रकारों से मारपीट

By

Published : May 18, 2021, 10:55 PM IST

Updated : May 19, 2021, 3:02 PM IST

राजनांदगांव/डोंगरगांव:जामसरार मार्ग में घुमरिया नदी के पास परिवहन संघ और कुछ पत्रकारों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार देर रात में घुमरिया नदी में रेत निकासी की सूचना पाकर राजनांदगांव से कुछ पत्रकारों की टीम देर रात्रि कवरेज के पहुंची थी. इसी बीच रेत निकासी कर रहे परिवहन संघ के कुछ लोगों ने पत्रकारों को वहां पहुंचने का कारण पूछा. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच वाद-विवाद काफी बढ़ गया. मामला मारपीट तक पहुंच गया. इस मामले में डोंगरगांव थाने में पत्रकारों ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है.

पत्रकारों ने डोंगरगांव परिवहन संघ के लोगों पर लगाया मारपीट का आरोप

बता दें कि सोमवार देर रात को ग्राम जामसरार नदी में हुई घटना की सूचना मिलते ही डोंगरगांव थाने की टीम मौके पर पहुंची थी. वहीं अगली सुबह मंगलवार को पत्रकारों ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई है. पत्रकारों में राकेश राजपूत, शशिकांत देवांगन और एक महिला पत्रकार सहित अन्य दो शामिल हैं. इस मामले में राकेश राजपूत ने बताया कि हमें रात्रि में अवैध रेत निकासी की सूचना मिली थी, जिसकी कवरेज के लिए हम रात में ही जामसरार नदी पहुंचे थे. जहां खबर कवरेज के दौरान वहां काम कर रहे लोगों की भीड़ ने एक साथ हमला कर दिया. जिसमें शशिकांत को चोट आई है, वहीं महिला पत्रकार के साथ भी हाथापाई और अश्लील हरकत की गई. कैमरामेन से कैमरे को छीनकर कार को नुकसान पहुंचाया गया और मुझे भी बेसबाल स्टीक से मारा गया. महिला पत्रकार ने भी अपनी आपबीती बताते हुए मारपीट और अश्लील हरकत की बात कही है.

स्टिंग ऑपरेशन में खुलासा: 200 से 300 रुपये में बनाई जा रही कोरोना की फर्जी निगेटिव रिपोर्ट

परिवहन संघ ने आरोपों को बताया झूठा

दूसरी ओर परिवहन संघ ने इस पूरे मामले को झूठा बताया है. उनका कहना है कि पत्रकारों ने ही हमारे एक साथी के साथ मारपीट की है. जिससे उसके हाथ, सिर और चेहरे में गंभीर चोटें आई है. इस घटना को लेकर वहां उपस्थित कुछ अन्य साथियों ने अपने पीड़ित साथी के पक्ष में रिपोर्ट दर्ज करानी चाही, लेकिन अब तक रिपोर्ट दर्ज नहीं किया गया है. डोंगरगांव पुलिस को हमने आवेदन दिया है. एक्स-रे रिपोर्ट आने के बाद मामला दर्ज करने की बात कही जा रही है.

Last Updated : May 19, 2021, 3:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details