राजनांदगांव : राजनांदगांव जिले के धर्म नगरी डोंगरगढ़ में स्थित मां बमलेश्वरी मंदिर में भी नवमी के अवसर पर विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद माता के जोत का विसर्जन भव्य शोभायात्रा के साथ किया (Jot Jawara immersion in Maa Bamleshwari Temple) गया.
Dusshera festival 2022 : मां बमलेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ में जोत जवारा विसर्जन - डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल
Dusshera festival 2022 विश्व प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ में नवरात्र के 9 दिन माता की भक्ति भाव के साथ पूजा अर्चना के बाद नौवें दिन जोत जवारा विसर्जन भव्य तरीके से किया गया. मां शक्ति की आराधना का पर्व नवरात्र नवमी पर जहां विधि विधान से पूजा अर्चना के पश्चात संपन्न हुआ.
आपको बता दें कि कोरोना काल के बाद इस क्वॉर नवरात्र पर्व के दौरान मां बमलेश्वरी धाम (Maa Bamleshwari Temple Dongargarh ) में श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड संख्या देखने को मिली और लगभग 20 लाख श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन लाभ लिए. वहीं नीचे स्थित छोटी मां बमलेश्वरी मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा 801 ज्योत प्रज्वलित किए थे. जिसका विसर्जन कार्यक्रम संपन्न हुआ. इसके साथ ही विश्व प्रसिद्ध मां बमलेश्वरी मंदिर में लगा. नौ दिनों का क्वार नवरात्र पर्व संपन्न हुआ.
ज्योति विसर्जन कार्यक्रम में डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल भी शामिल हुए. विश्व प्रसिद्ध मां बमलेश्वरी मंदिर में नवरात्रि के 9 दिन भव्य पूजा अर्चना की गई . लाखों की संख्या में लोग माता के दर्शन के लिए आए. जिसमें पदयात्री भी शामिल हैं. मंदिर में आस्ट्रेलिया कनाडा सहित अन्य देशों के भक्तों ने भी मनोकामना ज्योति जलवाई. जिसको देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. लगभग 1000 से अधिक पुलिस के आला अधिकारी और जवान इस दौरान मौजूद रहे. नव दिन नवरात्र में माता की पूजा अर्चना कर भव्य तरीके से नवरात्र पर्व मनाया गया.
नवरात्रि के 9 दिन मां बमलेश्वरी मंदिर में भव्य पूजा अर्चना की गई मां के अलग-अलग दिन विशेष श्रृंगार किए गए. जिले प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों से भी श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में डोंगरगढ़ पहुंची और आशीर्वाद लिया. लाखों की संख्या में भक्तों ने माता के दर्शन किए.