राजनांदगांव : बांसुला में हुई मारपीट मामले में कांग्रेस और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस आमने-सामने आ गई है. JCCJ के नेताओं ने मोर्चा खोलते हुए SP से मुलाकात कर कांग्रेस नेताओं पर कार्रवाई की मांग की है. JCCJ के नेताओं के साथ ही गांव के लोग भी कांग्रेस नेताओं पर कार्रवाई की मांग की.
दरअसल, 28 अक्टूबर की रात को बांसुला में दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ था. दोनों पक्षों ने थाने में पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन अब तक मारपीट के इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. वहीं दूसरे पक्ष ने एसपी ऑफिस पहुंचकर गुहार लगाई है कि गांव में तथाकथित लोग दहशत फैलाने का काम कर रहे हैं.