राजनांदगांव:खैरागढ़ अंचल कोरोना महामारी की दूसरी लहर से बुरी तरह प्रभावित है. बीते एक साल में अंचल से जहां एक ओर हजारों लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, वहीं अबतक सैकड़ों लोगों की इस महामारी में जान जा चुकी है. अभी भी सौ से अधिक लोग अस्पतालों में भर्ती हैं. ऐसे विपरीत समय में प्रशासन के साथ कांधे से कांधा मिलाकर सकल जैन श्रीसंघ खैरागढ़ के लोग मिसाल पेश कर रहे हैं.
तीन दिन पहले ही भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव में कोरोना के चलते किसी भी तरह का कोई आयोजन नहीं करते हुए संघ के लोगों ने अंचल में संजीवनी 108 सुविधा शुरू की है. बीते दो दिनों से संघ के लोगों ने खैरागढ़ में कोरोना से संक्रमित मरीजों के उपचार और उनकी जान बचाने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर सप्लाई की सेवा पूरी तरह अपने हाथों में ले ली है. संघ के लोग हर जरूरतमंद को निशुल्क ऑक्सीजन सेवा दे रहे हैं.
550 से अधिक लोगों की सहायता
सकल जैन श्रीसंघ के लोग जरूरतमंदों को ऑक्सीजन सिलेंडर निशुल्क मुहैया करा रहे हैं. ये लोग अबतक 550 से अधिक जरूरतमंदों को ऑक्सीजन पहुंचा चुके हैं. संघ के अध्यक्ष कमलेश कुमार गिडिया ने बताया कि बीते 7 अक्टूबर 2020 से मात्र 6 ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ सेवा की शुरूआत की गई थी और सेवाभावियों के सहयोग से खैरागढ़ में निरंतर ऑक्सीजन सप्लाई का काम चल रहा है.