छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खैरागढ़ में कोरोना से लड़ने के लिए जैन श्रीसंघ ने बढ़ाया मदद का हाथ - जैन श्रीसंघ खैरागढ़ ने की मदद

राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ अंचल में कोरोना से लड़ने के लिए अब समाजसेवियों ने हाथ बढ़या है. सकल जैन श्रीसंघ के लोगों ने जरूरतमंदों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है. सकल जैन श्रीसंघ ने अबतक 550 जरूरतमंदों को सिलेंडर उपलब्ध कराया है.

कोरोना, Corona
कोरोना से लड़ने के लिए जैन श्रीसंघ ने बढ़ाया मदद का हाथ

By

Published : Apr 29, 2021, 6:38 PM IST

राजनांदगांव:खैरागढ़ अंचल कोरोना महामारी की दूसरी लहर से बुरी तरह प्रभावित है. बीते एक साल में अंचल से जहां एक ओर हजारों लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, वहीं अबतक सैकड़ों लोगों की इस महामारी में जान जा चुकी है. अभी भी सौ से अधिक लोग अस्पतालों में भर्ती हैं. ऐसे विपरीत समय में प्रशासन के साथ कांधे से कांधा मिलाकर सकल जैन श्रीसंघ खैरागढ़ के लोग मिसाल पेश कर रहे हैं.

तीन दिन पहले ही भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव में कोरोना के चलते किसी भी तरह का कोई आयोजन नहीं करते हुए संघ के लोगों ने अंचल में संजीवनी 108 सुविधा शुरू की है. बीते दो दिनों से संघ के लोगों ने खैरागढ़ में कोरोना से संक्रमित मरीजों के उपचार और उनकी जान बचाने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर सप्लाई की सेवा पूरी तरह अपने हाथों में ले ली है. संघ के लोग हर जरूरतमंद को निशुल्क ऑक्सीजन सेवा दे रहे हैं.

550 से अधिक लोगों की सहायता

सकल जैन श्रीसंघ के लोग जरूरतमंदों को ऑक्सीजन सिलेंडर निशुल्क मुहैया करा रहे हैं. ये लोग अबतक 550 से अधिक जरूरतमंदों को ऑक्सीजन पहुंचा चुके हैं. संघ के अध्यक्ष कमलेश कुमार गिडिया ने बताया कि बीते 7 अक्टूबर 2020 से मात्र 6 ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ सेवा की शुरूआत की गई थी और सेवाभावियों के सहयोग से खैरागढ़ में निरंतर ऑक्सीजन सप्लाई का काम चल रहा है.

सूरजपुर कोविड सेंटर को राइस मिलर ने भेंट किए 10 कूलर

हर दिन 25 सिलेंडर की सप्लाई

वर्तमान में प्रतिदिन 25 से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर रसमड़ा पावर प्लांट से रिफिलिंग कर मंगाई जा रही है. संघ के इस काम में अब अलग-अलग वर्ग समुदाय के लोग भी जुड़ रहे हैं. हाल ही में किरण किशोर सिंह (शिक्षिका), आरईएस एसडीओ मनीष साहू, संजय, सतीश, सुमित, प्रवीण भागचंद पारख, उप अभियंता हेमेन्द्र सिंह चंद्रा, सुरेश ठाकुर ग्रीन सीटी राजनांदगांव, समाजसेवी संदीप लखनलाल सिरमौर, नीलकांत करण महोबे और प्रकाश पाठक सहित कई सेवाभावी संघ से जुड़कर लोगों की मदद कर रहे हैं.

ऑक्सीजन सप्लाई के लिए संघ ने जारी की हेल्पलाइन नंबर

जरूरतमंदों को ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति के लिए सकल जैन श्रीसंघ निरंतर प्रयासरत है. संघ के मंत्री महावीर छाजेड़ ने बताया कि उक्त कार्य के लिए सहयोग लेने और सहयोग करने संघ के सेवाभावी कमलेश कुमार गिडिया, विजय छाजेड़, संजय पारख, नरेन्द्र बोथरा, नेमी चोपड़ा, सुनील चौरडिया, पूनम कोटडिया, अजय छाजेड़, पियूष छाजेड़, वीरेन्द्र डाकलिया से संपर्क किया जा सकता है. इसके अलावा दूरभाष क्रमांक 9644063219, 9827651111 और 9827160618 पर संपर्क कर जरूरतमंद ऑक्सीजन सिलेंडर ले सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details