छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव : चैंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव को लेकर तैयारी हुई तेज

चैंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव को लेकर व्यापारियों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है. जय व्यापार पैनल के व्यापारियों ने चुनाव को लेकर अपने मुद्दे व्यापारियों के सामने रखे हैं.

Jai business panel started preparations for Chamber of Commerce in rajnandgaon
राजनांदगांव

By

Published : Feb 23, 2021, 8:22 PM IST

Updated : Feb 23, 2021, 8:37 PM IST

राजनांदगांव : चैंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव के लिए व्यापारियों ने तैयारी शुरू कर दी है. अलग-अलग मुद्दों को लेकर लगातार व्यापारियों से चर्चा की जा रही है. जय व्यापार पैनल के व्यापारियों ने चुनाव को लेकर अपने मुद्दे व्यापारियों के सामने रखे हैं. इन मुद्दों के आधार पर ही आने वाले चुनाव में व्यापारी अपना वोट पैनल को देंगे.

चैंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव को लेकर तैयारी हुई तेज

जय व्यापार पैनल के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अमर पारवानी का कहना है कि जय व्यापार पैनल ने व्यापारियों के हितों में फैसले लिए हैं. वर्तमान में चैंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव होना है. उनका कहना है कि राजनांदगांव के सर्राफा व्यापारी पूरे छत्तीसगढ़ में अपनी अलग पहचान रखते हैं. जय व्यापार पैनल अगर चैंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव जीतकर आता है तो चैंबर के स्थाई कार्यालय की स्थापना की जाएगी. चैंबर ऑफ कॉमर्स के लिए अलग भवन निर्माण किया जाएगा, जहां व्यापारियों के आने-जाने और रुकने की व्यवस्था होगी. इसके साथ ही व्यापारियों के लिए अलग हेल्पलाइन की शुरुआत भी की जाएगी.

सरकारी दफ्तरों में भी दिखा भारत बंद का असर, कम संख्या में पहुंचे लोग


जय व्यापार पैनल ने जीत का दावा किया
पैनल के अध्यक्ष पद प्रत्याशी अमर पारवानी का कहना है कि पिछले 7 सालों में जय व्यापार पैनल ने व्यापारियों के हितों में काम किया है. अलग-अलग मुद्दों को लेकर के व्यापारियों से चर्चा की जा रही है. इस बार चैंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव में निश्चित तौर पर जय व्यापार पैनल को जीत हासिल होगी.

Last Updated : Feb 23, 2021, 8:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details