राजनांदगांव:हनी ट्रैप मामले में शहर की एक युवती पर अपराध दर्ज करने के बाद जबलपुर पुलिस पूछताछ के लिए उसे अचानक शहर से उठाकर ले गई. इस बात की खबर जिला पुलिस को भी नहीं है. वहीं इस मामले के तार हनीट्रैप से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, जिला पुलिस इस मामले पर कुछ भी कहने से बच रही है.
राजनांदगांव की युवती को ले गई जबलपुर पुलिस मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश में सियासी भूचाल ला चुके हनीट्रैप कांड की आग राजनांदगांव की तरफ बढ़ रही थी. कयास लगाए जा रहे थे कि इस मामले में कुछ बड़ा खुलासा हो सकता है. लेकिन जिस तरह से जबलपुर पुलिस ने लगभग 15 दिन पहले एक युवती को जिले से पूछताछ के लिए ले गई उसकी कहानी अब तक साफ नहीं हो पाई है.
धोखाधड़ी के आरोप में दर्ज था युवती का नाम
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राजनांदगांव में रहने वाली वह युवती दरअसल एक मैरिज ब्यूरो का काम कर रही थी. जबलपुर के एक युवक ने युवती पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया है. जिस पर युवती के खिलाफ मध्यप्रदेश के जबलपुर की साइबर सेल अपराध दर्ज किया और युवती को राजनांदगांव में उसके घर से उठाकर ले गई.
पढ़ें- रायपुर: राशनकार्ड में लापरवाही को लेकर बीजेपी पार्षदों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
युवती की गिरफ्तारी के बाद पिता ने लगाई फांसी
जानकारी के मुताबिक युवती की गिरफ्तारी के कुछ दिन बाद उसके पिता की मौत हो गई थी. पड़ोसियों से मिली जानकारी के अनुसार युवती के पिता ने फांसी लगाई थी लेकिन इसे हार्टअटैक बताया गया था.