राजनांदगांव: नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पदस्थ आईटीबीपी के जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. जवान कन्याकुमारी का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस जवान के सुसाइड केस की जांच में जुट गई है. आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. लेकिन माना जा रहा है कि तनाव के चलते आईटीबीपी (ITBP) के जवान ने ये कदम उठाया है
जिले के नक्सल प्रभावित इलाके मानपुर थाना अंतर्गत बसेली गांव में आईटीबीपी (ITBP) ने कैंप लगाया है. जवान पवन रूपेंद्र कन्याकुमारी का रहने वाला है और आईटीबीपी (ITBP) के बरेली कैंप में वह ड्यूटी पर तैनात था. इस दौरान जवान ने शुक्रवार को खुद गोली मारकर आत्महत्या कर ली. गोली चलने की आवाज सुनकर आईटीबीपी कैंप के जवानों ने जाकर देखा तो उन्हें जवान घायल अवस्था में मिला. कैंप के बाकी जवानों ने घटनास्थल से घायल जवान को मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.