राजनांदगांव:छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र सीमा से लगे बागनदी पुलिस थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस और आईटीबीपी को संयुक्त रूप से बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. टीम ने जंगल में प्लांट किए गए आईईडी को बरामद कर निष्क्रिय किया है. नक्सलियों ने सुरक्षा जवानों को नुकसान पहुंचाने आईईडी लगाया था. लेकिन सर्चिंग के दौरान जवानों ने इसे बरामद कर लिया. (ITBP and police recovered IED in Rajnandgaon )
राजनांदगांव में आईटीबीपी व पुलिस ने बरामद किया आईईडी: राजनांदगांव जिले के बागनदी पुलिस थाना क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर जिला पुलिस बल और आईटीबीपी की संयुक्त टीम सर्चिंग के लिए रवाना की गई. सर्चिंग पार्टी ने दीवानटोला नाला पुलिया के पास मानव निर्मित आईईडी बम बरामद किया और सफलतापूर्वक डिस्पोज किया. पुलिस ने अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है. सर्चिंग पार्टी को नुकसान पहुंचाने की नीयत से नक्सलियों ने आईईडी बम लगाया था. लेकिन इससे पहले ही आईटीबीपी और पुलिस की संयुक्त टीम ने उसे नष्ट कर दिया.