छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: सावन में लगी बारिश की झड़ी, उफान पर नदी-नाले - छत्तीसगढ़ बारिश अपडेट

राजनांदगांव में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश से मौसम खुशनुमा होने के साथ ही खेती-किसानी के काम में भी तेजी आ गई है. नदी-नाले उफान पर है. जिसे देखते हुए प्रशासन अलर्ट है.

it-is-raining-continuously-in-rajnandgaon-as-soon-as-the-month-of-sawan-begins
राजनांदगांव में सावन का महीना शुरू होते ही लगातार बारिश हो रही है

By

Published : Jul 31, 2021, 1:27 PM IST

Updated : Jul 31, 2021, 2:16 PM IST

राजनांदगांव: जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिससे मौसम खुशनुमा होने के साथ ही नदी-नाले भी उफान पर है. हालांकि अभी तक बाढ़ की स्थिति नहीं बनी है. सावन महीना शुरू होते ही जिले के लगभग सभी इलाकों में बारिश हो रही है.

दो दिनों की बारिश में ही जिले के मोहारा स्थित शिवनाथ नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है. बीते दिनों गर्मी और उमस से परेशान लोगों और किसानों को झमाझम बारिश का इंतजार था. पूरे जिले भर में बारिश का असर देखने को मिला है. खेतों में पानी पहुंचने से किसानों के चेहरे खिल गये है. खेती-किसानी के काम में तेजी आ गई है. दो दिनों से रुक-रुक हो रही बारिश से जन जीवन प्रभावित हुआ है. दूसरी ओर नदी-नाले ऊफान पर है.

लगातार दो दिनों से हो रही बारिश

जिला प्रशासन ने जिले में लगातार दो दिनों से हुई बारिश की स्थिति को देखते हुए सभी विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. जिला स्तर सहित तहसील स्तर पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष को 24 घंटे चालू रखने के निर्देश दिए हैं. जिला प्रशासन ने निचले इलाके में जहां जलभराव की स्थिति बन सकती है, उन स्थानों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये है. इसी तरह राजस्व विभाग को संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अस्थायी राहत शिविर खोलने की तैयारी रखने और बाढ़ राहत और बचाव दलों को सतर्क रखने के निर्देश जारी किये है.

सुहाना हुआ मौसम, आज प्रदेश के अधिकतर जगहों पर बरसेंगे बदरा

जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को बारिश के दौरान बांधों में जल स्तर की निरंतर निगरानी रखने और इसकी सूचना बाढ़ नियंत्रण कक्ष को देने निर्देशित किया गया है. इस बार प्रदेश में सबसे कम बारिश का रिकॉर्ड राजनांदगांव जिले में दर्ज किया गया था. दो दिनों की बारिश की झड़ी ने किसानों को बड़ी राहत दी है. जिले में अब तक 418.3 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है.

1 जून से 30 जुलाई तक बारिश के आंकड़े

जिले औसत बारिश
सुकमा 855.2 मिमी
सरगुजा 413.6 मिमी
सूरजपुर 595.6 मिमी
बलरामपुर 540. मिमी
जशपुर 529.5 मिमी
कोरिया 498.7 मिमी
रायपुर 499 मिमी
बलौदाबाजार 618.3 मिमी
गरियाबंद 502.3 मिमी
महासमुंद 493.2 मिमी
धमतरी 470.6 मिमी
बिलासपुर 633.7 मिमी
मुंगेली 593.6 मिमी
रायगढ़ 504.7 मिमी
जांजगीर चांपा 623.9 मिमी
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 612 मिमी
दुर्ग 503.6 मिमी
कबीरधाम 486.4 मिमी
राजनांदगांव 418.3 मिमी
बालोद 402.4 मिमी
बेमेतरा 708.3 मिमी
बस्तर 434.2 मिमी
कोंडागांव 529.3 मिमी
कांकेर 461.9 मिमी
नारायणपुर 633 मिमी
कोरबा 874.4 मिमी
बीजापुर 615.2 मिमी
Last Updated : Jul 31, 2021, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details