राजनांदगांव:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 का बिगुल बज चुका है. बीजेपी ने 90 विधानसभा सीटों में से 85 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. जल्द ही पार्टी की ओर से अन्य 5 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी. इस बीच बीजेपी के कई नेता बागी होते नजर आ रहे हैं. राजनांदगांव के डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विनोद खांडेकर को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है. इससे भाजपा नेता राजेश श्यामकर पार्टी से नाराज हैं. उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया है.
राजेश श्यामकर ने निकाली नामांकन रैली :शुक्रवार को राजेश श्यामकर ने शहर के स्टेट हाई स्कूल मैदान से नामांकन रैली निकाली और कलेक्ट्रेट पहुंच कर नामांकन फॉर्म लिया. दरअसल, प्रदेश में प्रत्याशियों की घोषणा के बाद से ही राजेश पार्टी से नाराज चल रहे थे. राजेश श्यामकर वर्तमान में क्षेत्र क्रमांक 9 से जिला पंचायत सदस्य हैं. शुक्रवार को उन्होंने कलेक्ट्रेट जाकर नामांकन फॉर्म खरीदा है. इस दौरान उनके चेहरे पर पार्टी के प्रति नाराजगी साफ तौर पर देखने को मिल रही थी.