खैरागढ़: प्रदेश में लगातार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. इस दौरान शहरी क्षेत्र से एक और ग्रामीण क्षेत्र से 8 लोग के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्ठी हुई है. आरटीपीसीआर और एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट मिलाकर कुल 9 लोग पॉजिटिव मिले हैं.
बुधवार तक कोरोना की जांच और रिपोर्ट के आंकड़ों पर नजर डालें, तो पता चलता है कि ब्लॉक में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 350 के पार हो चुकी है. हलांकि इसमें से ज्यादातर इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. शहर में पॉलीटेनिक कॉलेज में बनाए गए अस्थाई कोविड केयर सेंटर में प्रशासन की ओर से पचास बिस्तरों की व्यवस्था की गई थी, लेकिन लगातार मिल रहे नए मरीजों के चलते सेंटर में जगह की कमी समस्या बन गई है. जिसके चलते बुधवार को मिले 9 पॉजिटिव में तुलसीपुर के पांच सदस्यीय परिवार के सभी सदस्यों को एकलव्य अस्पताल भर्ती कराया गया है.
पढ़ें- SPECIAL: दुर्गोत्सव-दशहरा की सख्त गाइडलाइन, सियासी रंग भी चढ़ा