राजनांदगांव: FANI तूफान के जाते ही अब मौसम ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. 2 दिन तक जहां हवा में नमी के चलते तापमान कम रहा वहीं अब पारा फिर से बढ़ने लगा है. सोमवार को मौसम ने तेवर दिखाया है सोमवार को 44 डिग्री पारा रिकॉर्ड किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है.
मौसम विभाग ने 13 मई को पारा 45 डिग्री पहुंचने की संभावना बताई है. माना जा रहा है कि यह माई का सबसे अधिक तापमान होगा दूसरी ओर डॉक्टरों ने भी इस तापमान में हीट स्ट्रोक से बचने के लिए लोगों को चेतावनी दे दी है.
सोमवार को पारा 44 डिग्री पर रहा. इसके चलते लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा. दोपहर में भी लोग घर से निकलने के लिए कतराते रहे. वहीं गर्मी के चलते अधिकांश सरकारी दफ्तरों की कुर्सियां खाली रहीं. माना जा रहा है कि मौसम में भीषण गर्मी के तेवर अभी बाकी है और 13 मई को पारा 45 डिग्री तक पहुंच सकता है. इसके चलते शहर में हीट स्ट्रोक की संभावना बनेगी.