खैरागढ़/राजनांदगांव:जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. 5 जून को ग्रीन जाेन में शामिल छुईखदान ब्लॉक में भी पहला कोरोना पॉजिटिव केस मिला है.
ऐसे में लोगों की लापरवाही संक्रमण के खतरे को बढ़ा रही है. सप्ताहिक बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है. इससे मार्केट में संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है.
लॉकडाउन 5.0 में प्रशासन ने दी ढील
इधर प्रशासन से लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद ध्यान नहीं दे रहा है. यहीं वजह है कि लोग सावधानी बरतने को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे है. लोग बाजारों में बिना मास्क लगाए घूम रहे है. वहीं सोशल डिस्टेंस का पालन किए बगैर बेधड़क घूम रहे हैं.
दुकानों में भी नियमों का पालन नहीं
एसडीएम ने बैठक लेकर दुकानदारों के लिए गाइड लाइन जारी किया था. जिसमें सैनिटाइजर रखने, शारीरिक दूरी का पालन करने सहित अन्य नियम बनाए थे. लेकिन इन नियमों का पालन होता नजर नहीं आ रहा है. इसके बाद भी प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई देखने को नहीं मिल रहा है.
सैंपल पॉजिटिव आने से गांव हुआ सील
5 जून को छुईखदान ब्लॉक के ग्राम लिमो निवासी का सैंपल लिया था. उसका दोनों सैंपल पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद पूरे गांव को एक किलोमीटर की परिधि तक सील कर दिया गया है.
सोशल डिस्टेंस का हो रहा उल्लंघन
कोरोना संक्रमित मिलने के बावजूद लोग सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे हैं. बाजार में मेले जैसा भीड़ लगा रहता है. अगर ऐसी स्थिति बनी रही, तो यह खतरा और भी बढ़ सकता है.