छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मार्केट में सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं, बढ़ा संक्रमण का खतरा

लॉकडाउन 5.0 में शासन से मिली छूट के बाद लोगों की लापरवाही बढ़ गई है. जिसके कारण ग्रीन जाेन में शामिल छुईखदान ब्लाक में पहला कोरोना पॉजिटिव केस मिला है. इसके बावजूद लोग सप्ताहिक बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न कर संक्रमण का खतरा बढ़ा रहे हैं.

Violation of Social distancing
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

By

Published : Jun 7, 2020, 9:13 PM IST

खैरागढ़/राजनांदगांव:जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. 5 जून को ग्रीन जाेन में शामिल छुईखदान ब्लॉक में भी पहला कोरोना पॉजिटिव केस मिला है.

ऐसे में लोगों की लापरवाही संक्रमण के खतरे को बढ़ा रही है. सप्ताहिक बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है. इससे मार्केट में संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है.

लॉकडाउन 5.0 में प्रशासन ने दी ढील

इधर प्रशासन से लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद ध्यान नहीं दे रहा है. यहीं वजह है कि लोग सावधानी बरतने को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे है. लोग बाजारों में बिना मास्क लगाए घूम रहे है. वहीं सोशल डिस्टेंस का पालन किए बगैर बेधड़क घूम रहे हैं.

दुकानों में भी नियमों का पालन नहीं

एसडीएम ने बैठक लेकर दुकानदारों के लिए गाइड लाइन जारी किया था. जिसमें सैनिटाइजर रखने, शारीरिक दूरी का पालन करने सहित अन्य नियम बनाए थे. लेकिन इन नियमों का पालन होता नजर नहीं आ रहा है. इसके बाद भी प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई देखने को नहीं मिल रहा है.

सैंपल पॉजिटिव आने से गांव हुआ सील

5 जून को छुईखदान ब्लॉक के ग्राम लिमो निवासी का सैंपल लिया था. उसका दोनों सैंपल पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद पूरे गांव को एक किलोमीटर की परिधि तक सील कर दिया गया है.

सोशल डिस्टेंस का हो रहा उल्लंघन

कोरोना संक्रमित मिलने के बावजूद लोग सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे हैं. बाजार में मेले जैसा भीड़ लगा रहता है. अगर ऐसी स्थिति बनी रही, तो यह खतरा और भी बढ़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details