छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बच्ची के साथ अनाचार की कोशिश, युवक की ग्रामीणों ने की जमकर पिटाई, आरोपी गिरफ्तार - accused arrested

मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के मोहला थाना क्षेत्र में 9 वर्षीय बच्ची के साथ अनाचार की कोशिश करने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.

Mohla Police Station
मोहला थाना

By

Published : May 31, 2023, 5:08 PM IST

राजनांदगांव: जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के मोहला थाना क्षेत्र में 9 वर्षीय बच्ची के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है शादी समारोह में गांव पहुंचे संकीर्ण मानसिकता के नशेबाज युवक मासूम बच्ची को हवस का शिकार बना रहा था इसी दौरान गांव वालों ने आरोपी को घेर के पकड़ा सूचना मिलते ही मोहला पुलिस ने विभिन्न गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए हिरासत में ले लिया है.


क्या है पूरा मामला: अंबागढ़ चौकी एसडीओपी अर्जुन कुर्रे ने बताया कि "मोहला थाना क्षेत्र के आरोपी चेतन कुरेटी ने घटना को अंजाम दिया है. मामला 28 मई रात की बताई जा रही है. नाबालिग बच्ची अपने ही गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने अपने परिजनों के साथ आई थी. तभी आरोपी चेतन कुरेटी ने बच्ची को बहला फुसला कर समारोह स्थल से दूर ले जाकर बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. मासूम बच्ची के साथ दो और सहेली साथ में थे, जिन्होंने अपने दोस्त के साथ हो रहे अश्लील हरकत को देख तत्काल दौड़ लगाते हुए परिजनों और ग्रामीणों को जानकारी दी. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामणों ने आरोपी की जमकर धुनाई कर दी."

Bilaspur News: रेप पीड़िता की मां की गिरफ्तारी के विरोध में भाजपा महिला मोर्चा का प्रदर्शन
Bemetara news: नवागढ़ NSUI अध्यक्ष अंशु केशरवानी के खिलाफ रेप का आरोप
धमतरी में मानसिक रूप से दिव्यांग 11 साल की बच्ची से रेप, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया: ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ कर रखा. ग्रामणों ने घटना की सूचना मोहला थाना पुलिस को दिया. ज्मिसके बाद फौरन मोहला थाना पुलिस की टीम ने गांव पहुंच कर आरोपी को हिरासत में लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की हैं. नाबालिक बच्ची के साथ हुए इस गंभीर घटना से ग्रामीण गुस्से में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details