राजनांदगांव : आईपीएल की तर्ज पर दिग्विजय स्टेडियम में रानी सूर्यमुखी देवी क्रिकेट स्पर्धा का शुभारंभ हुआ है. क्रिकेट प्रतियोगिता फ्लड लाइट्स में खेली जाएगी. 30 मई से शुरू होकर ये प्रतियोगिता 5 जून तक चलेगी. जिसमें देश के जाने माने क्रिकेट खिलाड़ी अपना जौहर दिखाएंगे. दूधिया रोशनी में यह क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसे देखने बड़ी संख्या में लोग भी स्टेडियम पहुंच रहे हैं.
Rajandgaon News : रानी सूर्यमुखी देवी क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ, देश की 8 टीमें ले रहीं हिस्सा - Inauguration of Rani Suryamukhi Devi Cricket
राजनांदगांव के दिग्विजय स्टेडियम में रानी सूर्यमुखी देवी ऑल इंडिया फ्लड लाइट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया. इस क्रिकेट प्रतियोगिता में देश की 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस टूर्नामेंट में आईपीएल के खिलाड़ी भी शामिल होंगे. इस क्रिकेट टूर्नामेंट की खास बात ये है कि आईपीएल की तर्ज पर टूर्नामेंट में जितने छक्के खिलाड़ी जड़ेंगे उतने पौधे शहर में लगाए जाएंगे.
हर छक्के पर होगा वृक्षारोपण :इस क्रिकेट प्रतियोगिता की खास बात ये है कि आईपीएल की तर्ज पर खिलाड़ी जितने छक्के जड़ेगे उतने पौधे राजनांदगांव शहर में लगेंगे. वहीं दर्शकों के लिए मैदान में लाइव मैच देखने के लिए एक बड़ी स्क्रीन भी लगाई गई है. आपको बता दें कि 6 साल बाद दिग्विजय स्टेडियम में क्रिकेट का रोमांच फिर से लौटा है. क्रिकेट प्रेमियों को क्रिकेट देखने के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध कराई गई है. पहला उद्घाटन मैच राजनांदगांव जिला क्रिकेट एसोसिएशन और ओड़ीसा स्टेट के बीच खेला गया. शुभारंभ के मौके पर डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू,महापौर हेमा देशमुख,एसडीएम समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे.
कितनी है इनामी राशि : इस क्रिकेट प्रतियोगिता में 10 लाख रूपए की इनामी राशि रखी गई है. जिसमें विजेता टीम को 5 लाख रुपए के साथ ट्रॉफी मिलेगी.वहीं उपविजेता टीम को भी इनामी राशि के साथ ट्रॉफी दी जाएगी.जिले में क्रिकेट के बड़े आयोजन को लेकर शहर के क्रिकेट प्रेमी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. 29 मई से 5 जून तक यह क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जाएगा.ऐसा माना जा रहा है कि इस प्रतियोगिता को देखने के लिए दूसरे शहरों और जिलों से भी भीड़ राजनांदगांव आएगी.