छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव में 13 सूत्री मांगों के समर्थन में आदिवासी समाज ने जाम रखा एनएच 53

अपनी 13 सूत्री मांगों को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने चिचोला के पास एनएच 53 जाम कर दिया. करीब आधा घंटा चला यह जाम अधिकारियों की समझाइश के बाद समाप्त हो सका.

Tribal society jammed NH 53 in support of 13 point demands in Rajnandgaon
राजनांदगांव में 13 सूत्री मांगों के समर्थन में आदिवासी समाज ने जाम रखा एनएच 53

By

Published : Aug 30, 2021, 7:36 PM IST

Updated : Aug 30, 2021, 8:19 PM IST

राजनांदगांव :सर्व आदिवासी समाज ने अपनी 13 सूत्री मांगों के समर्थन में सोमवार को चिचोला के पास नेशनल हाईवे 53 जाम कर दिया. सैकड़ों की संख्या में सर्व आदिवासी समाज की महिला और पुरुषों ने इसमें भागीदारी दी. पहले सभा ली गई, फिर नेशनल हाईवे 53 को आधा घंटा जाम रखा गया. अधिकारियों की समझाइश पर चक्का जाम समाप्त हुआ. इस दौरान वहां वाहनों की लंबी कतारें लग गई थीं.

राजनांदगांव में 13 सूत्री मांगों के समर्थन में आदिवासी समाज ने जाम रखा एनएच 53
कांवरियों द्वारा नदी से जल भरना बताया जा रहा विवाद का कारण

अपनी 13 सूत्री मांगों को लेकर आदिवासी समाज ने नेशनल हाईवे को आधा घंटा जाम किया. अधिकारियों की समझाइश के बाद जाम समाप्त हो सका. इनकी मुख्य मांगों में कुछ दिन पूर्व मोहल्ला क्षेत्र में कावरियों द्वारा वहां की नदी से जल लेने के बाद उपजा विवाद बताया जा रहा है. जिसमें कांवरियों ने नदी से जल लिया था. जबकि सर्व आदिवासी समाज के लोगों ने इसका विरोध किया था. उनका कहना है कि जल, जंगल और जमीन हमारी है. बिना पूछे यहां से जल लिया गया. ये कांवरिये बालोद जिले के पाटेश्वर धाम जा रहे थे. इस मामले में दोषी अधिकारी और कांवरियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर यह प्रदर्शन किया गया.


पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करेगी पुलिस

वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए सैकड़ों पुलिस अधिकारी और जवानों को मौके पर तैनात किया गया था. पुलिस और एसडीएम की समझाइश के बाद आधा घंटा बाद मामला शांत हुआ. इधर, एसडीएम का कहना है कि मामले में कार्रवाई की बात कही गई है. पुलिस इस पूरे मामले में जांच करेगी. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Aug 30, 2021, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details