छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

झोलाछाप डॉक्टर की निर्मम हत्या, पेड़ पर लटका मिला शव - ओटेबंद निवासी भागवत गिरी गोस्वामी

राजनांदगांव में झोलाछाप डॉक्टर की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. जहां आरोपियों ने डॉक्टर की हत्या करके उसका शव पेड़ पर लटका दिया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

डॉक्टर की निर्मम हत्या

By

Published : Oct 19, 2019, 5:49 PM IST

राजनांदगांव:जिला मुख्यालय से तकरीबन 100 किलोमीटर दूर स्टेट हाईवे में स्थित गांव तुमड़ीकसा के पास ऊंचापुर निवासी झोलाछाप डॉक्टर भागवत गिरी गोस्वामी की हत्या का मामला सामने आया है. आरोपियों ने हत्या करने के बाद शव को स्टेट हाईवे के किनारे लगे पेड़ पर लटका दिया था. जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दुर्ग ओटेबंद निवासी भागवत गिरी गोस्वामी मानपुर इलाके के धुर नक्सली क्षेत्र ऊंचापुर में रहकर प्राइवेट प्रैक्टिस करता था. वहीं मृतक भागवत का शव स्टेट हाईवे के किनारे महुआ के पेड़ पर रस्सी से बंधा हुआ मिला. इसकी जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं पुलिस ने हत्या की अशांका जताई हैं.

पढ़े: रायगढ़: डैम के किनारे मिली युवक की सिर कटी लाश

परिवारवालों को दी गई सूचना
जांच के बाद पुलिस ने मृतक के परिवारवालों को सूचना दे दी है. वहीं पुलिस ने बताया कि परिवारवालों के आने के बाद उनका बयान लिया जाएगा. इसके बाद मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी. जबकि अब तक पुलिस सिर्फ हत्या के एंगल से ही इस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details