राजनांदगांव/डोंगरगांव: शिवनाथ नदी की ऊपरी सहायक नदियों में पानी के घटते ही रेत चोरी की संख्या बढ़ती जा रही है. बाढ़ के उतरते ही रेत के अवैध कारोबार में लिप्त वाहन मालिक अब फिर से सक्रिय हो गए हैं. बता दें कि रविवार को रेंगाकठेरा, सोमाझिटिया और तुमड़ीलेवा की घुमरिया नदी से ट्रैक्टर और वाहन के जरिए रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा है.
अबतक नहीं हुई कार्रवाई
इतना ही नहीं जनप्रतिनिधि और छोटे-मोटे नेता भी अपनी पहुंच दिखाकर नदियों से रेत निकासी करा रहे हैं. रविवार को रेंगाकठेरा के पुलिया, सोमाझिटिया के पास एनीकट और तुमड़ीलेवा के एनीकट के पास खुलेआम रेत निकासी हो रही है. संबंधित ग्राम के पंचायत पदाधिकारी भी इस मामले में अपनी मौन स्वीकृति देते नजर आते हैं और उच्चधिकारियों से कभी इसकी शिकायत तक नहीं करते.