छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्री-मानसून से पहले शुरू हुआ जंगलेश्वर रेत खदान में अवैध खनन का धंधा

प्री-मानसून आते ही राजनांदगांव में रेत उत्खनन का काम एक बार फिर तेज हो गया है. माफिया मानसून से पहले रेत खनन कर जमा कर रहे हैं, ताकि मानसून में उसे ऊंची कीमत पर बेचा जा सके.

illegal-excavation-of-sand-in-jangleshwar-mine-at-rajnandgaon
जंगलेश्वर खदान

By

Published : Jun 10, 2020, 4:54 PM IST

राजनांदगांव: लगातार विवादों में रहने वाली जंगलेश्वर रेत खदान में एक बार फिर बरसात से पहले खनन का काम जोरों पर है. माना जा रहा है, बारिश के पहले रेत माफिया रेत का बड़ा स्टॉक जमा कर रखना चाहते हैं. यहीं कारण है कि खदान में सैकड़ों हाइवा एक साथ रेत खनन में लगे हुए हैं.

फिर शुरू हुआ अवैध खनन का धंधा

दरअसल, जंगलेशर रेत खदान को ग्रामीणों के विरोध के बाद बंद किया गया था, लेकिन फिर से इसे शुरू करा दिया गया है, लेकिन रेत माफिया नियमों को ताक पर रख एक बार फिर रेत खनन करने में लगा हुआ है. खनिज रॉयल्टी होने के बाद भी बिना रॉयल्टी के लगातार गाड़ियां निकाली जा रही है. इस मामले में खनिज विभाग के अधिकारी भी चुप्पी साधे हुए हैं. यहीं कारण है कि, सैकड़ों गाड़ियां अवैध रूप से रेत खनन कर शहर के बीच से गुजर रही है.

लगातार बदल रहे जगह
इसके पूर्व भी खदान से रेत निकालने का काम शुरू किया गया था, लेकिन ग्रामीणों ने इसका जबरदस्त विरोध किया था. इसके बाद अब रेत माफिया जगह बदल कर रेत निकाल रहे हैं. हालांकि ग्रामीण एक बार फिर माफिया के खिलाफ बड़े विरोध प्रदर्शन की तैयारी में हैं. वहीं कुछ जगहों पर ग्रामीण इसका विरोध कर भी रहे हैं, लेकिन रेत माफिया पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.

पढ़ें :दंतेवाड़ा: हार्डकोर नक्सली भीमा मंडावी गिरफ्तार, कई वारदातों में था शामिल

दरों में राहत नहीं
कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद रेत उत्खनन के मामले में नीति बनाकर आम जनता को सस्ती दर पर रेत उपलब्ध कराने की बात कही गई थी, लेकिन यह बात भी ठंडे बस्ते में चल गई, क्योंकि जिन खदानों को लीज पर दिया गया है. वहां से लगातार रेत का उत्खनन तो किया जा रहा है, लेकिन दरों में कोई कमी नहीं की गई है. इसके अलावा लोडिंग के नाम पर भी रेत माफिया मनमाना शुल्क वसूल रहे हैं. रेत माफिया के मनमानी के चलते एक हाइवा के लोडिंग का चार्ज 10 हजार रुपये तक कर दिया गया है.

नियमों का हो रहा पालन
मामले में खनिज अधिकारी चंद्रशेखर नायडू का कहना है कि रेत खदानों में नियमों का पालन करवाया जा रहा है. उत्खनन और परिवहन को लेकर लगातार विभाग कार्रवाई भी कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details