राजनांदगांव: जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना वायरस ने नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों को अपने चपेट में लिया है. लगातार जवानों के संक्रमित होने की पुष्टि हो रही है. शुक्रवार को 21 जवानों में संक्रमण की पहचान हुई हैं. ITBP कैंप के 85 जवान कोरोना वायरस के संक्रमण की जद में आ चुके थे. देखते ही देखते कैंप में कोरोना वायरस का संक्रमण फैल गया है, देर रात को संक्रमित मरीजों की संख्या 21 तक पहुंच चुकी थी. इसके अलावा पुलिस के 3 जवान भी संक्रमण के शिकार हुए हैं.
जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिले में अब तक 604 केस आ चुके हैं. इनमें 458 मरीजों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है. वहीं अब भी राजनांदगांव जिले में एक्टिव केसों की संख्या 120 है. इसके अलावा संक्रमित मरीजों में 3 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग लगातार संक्रमण के दायरे को रोकने के लिए प्रयास कर रहा है. लेकिन अब तक संक्रमण की दर में कमी नहीं आई है. लॉकडाउन में छूट देने के बाद से लगातार तेजी से संक्रमण बढ़ा है.