छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: कोरोना का ITBP कैंप में कहर, 21 संक्रमित जवानों की हुई पहचान - राजनांदगांव में ITBP जवान कोरोना संक्रमित

राजनांदगांव में ITBP कैंप में कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा. शुक्रवार को 21 जवानों में संक्रमण की पुष्टि हई है. सभी के इलाज की तैयारी की जा रही है.

identification-of-corona-infection-among-21-itbp-jawan
21 संक्रमित जवानों की हुई पहचान

By

Published : Aug 1, 2020, 4:08 AM IST

राजनांदगांव: जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना वायरस ने नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों को अपने चपेट में लिया है. लगातार जवानों के संक्रमित होने की पुष्टि हो रही है. शुक्रवार को 21 जवानों में संक्रमण की पहचान हुई हैं. ITBP कैंप के 85 जवान कोरोना वायरस के संक्रमण की जद में आ चुके थे. देखते ही देखते कैंप में कोरोना वायरस का संक्रमण फैल गया है, देर रात को संक्रमित मरीजों की संख्या 21 तक पहुंच चुकी थी. इसके अलावा पुलिस के 3 जवान भी संक्रमण के शिकार हुए हैं.

जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिले में अब तक 604 केस आ चुके हैं. इनमें 458 मरीजों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है. वहीं अब भी राजनांदगांव जिले में एक्टिव केसों की संख्या 120 है. इसके अलावा संक्रमित मरीजों में 3 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग लगातार संक्रमण के दायरे को रोकने के लिए प्रयास कर रहा है. लेकिन अब तक संक्रमण की दर में कमी नहीं आई है. लॉकडाउन में छूट देने के बाद से लगातार तेजी से संक्रमण बढ़ा है.

पढ़ें:मंत्रालय में बढ़े कोरोना के केस , अधिकारियों को टेस्ट कराकर रिपोर्ट पेश करने का आदेश

बता दें इससे पहले नक्सल मोर्चे पर तैनात ITBP और CRPF के जवानों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. राजनांदगांव, कांकेर, कोंडागांव, बस्तर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर जैसे नक्सल इलाकों में तैनात जवानों में कोरोना की पहचान हुई थी. रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, गौरेला में पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने की भी जानकारी मिली है. गुरुवार को राजधानी के 31 पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण की पहचान हुई है. इनमें से 30 CAF के जवान और डायल 112 का एक स्टाफ शामिल है. एक साथ इतने पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने की खबर से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details