राजनांदगांव : जिले के सबसे बड़े पोल्ट्री फॉर्म में कार्यरत सैकड़ों वाहन चालकों और परिचालकों पर कंपनी प्रबंधक पंजाब ट्रांसफर करने का दबाव बना रही है. ऐसा नहीं करने पर उनसे इस्तीफे तक की मांग की जा रही है. इस मामले को लेकर आईबी ग्रुप के वाहन चालकों और परिचालकों ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया है. प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने प्रशासन से इस मामले में हस्तक्षेप कर न्याय की गुहार लगाई है.
आईबी ग्रुप के कर्मचारियों को बिना किसी कारण पंजाब ट्रांसफर करने का आदेश दिया गया है. वहां ज्वॉइन नहीं करने की स्थिति में ठेके पर काम करने का दबाव बनाया जा रहा है. ऐसा नहीं करने पर सीधे तौर पर कर्मचारियों से इस्तीफे की मांग भी की जा रही है. जबकि तकरीबन 20 साल से कर्मचारी नियमित तौर पर कंपनी में काम कर रहे हैं. इस मामले को लेकर कंपनी प्रबंधक की ओर से आदेश जारी करने के बाद कर्मचारियों में अपनी नौकरी को लेकर असुरक्षा का माहौल पैदा हो गया है. यही कारण है कि मंगलवार को कर्मचारियों ने इसका विरोध करते हुए कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन कर जिला प्रशासन से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है.