राजनांदगांव: वन अधिकार अधिनियम के तहत सैकड़ों आदिवासी परिवारों को वन भूमि से बेदखल किए जाने को लेकर आदिवासियों ने हल्ला बोल की तैयारी शुरू कर दी है. इसके तहत लाए जा रहे कानून के विरोध में अब आदिवासी सड़क पर उतरकर लड़ाई लड़ने को तैयार हैं.
जिले के सैकड़ों आदिवासी करीब 200 किलोमीटर का सफर तय कर रायपुर की ओर कूच करेंगे. जहां राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर इस मामले में वे अपना विरोध दर्ज कराएंगे.
जिले के वन क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासी परिवार अब अपनी भूमि से बेदखल होने की खबर सुनते ही परेशान हैं. जिले के आदिवासी एकजुट होकर केंद्र सरकार के इस कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं. इसके तहत आदिवासी परिवार के लोग मानपुर से रायपुर तक पदयात्रा करने की तैयारी में है, जिसके लिए पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है. करीब 8 पड़ाव के बीच हर गांव से 5 लोग राजधानी की तरफ रवाना होंगे.