राजनांदगांव:कोरोना संकट और लॉकडाउन के कारण कोचिंग संस्थानों के हालात खस्ता हो गए हैं. आवक शून्य है, लेकिन संस्थान चलाने के लिए आने वाली लागत ने संचालकों की माली हालत और खराब कर दी है. 40 हजार तक का किराया संचालकों को अपनी जेब से देना पड़ रहा है. यहीं कारण है कि अब कोचिंग संस्थानों के संचालक केंद्र और राज्य सरकार से किसी राहत पैकेज की मांग कर रहे हैं.
शहर में संचालित करीब 40 से ज्यादा कोचिंग संस्थानों में पढ़ाई पूरी तरह से बंद है. इसके चलते अब बच्चे कोचिंग संस्थानों में भी नहीं आ रहे हैं, ऐसे हालात में कोचिंग संस्थानों के संचालकों को चिंता में डाल दिया है, इन्हें घर चलाना तक मुश्किल हो रहा है.
रोजी-रोटी का संकट
संचालकों का कहना है कि 3 महीने से संस्थानों के शटर नहीं उठे हैं. बच्चे कोचिंग के लिए नहीं आ रहे हैं, लॉकडाउन के चलते बच्चों की पढ़ाई भी बंद है, वही केंद्र और राज्य सरकार ने कोचिंग संस्थानों को खोलने के लिए कोई भी गाइडलाइन जारी नहीं की है. इस कारण संस्थान को लगातार घाटा हो रहा है, अब उनकी रोजी-रोटी पर भी संकट खड़ा हो गया है.