छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव में 32 हितग्राहियों को लॉटरी सिस्टम से मकानों का आवंटन - राजगांदगांव नगर निगम क्षेत्र

नगर निगम राजनांदगांव के सभागृह में सोमवार को लॉटरी पद्धति से मकानों का आवंटन किया गया है. शासन की मोर मकान मोर आस योजना और व्यवस्थापन के तहत लॉटरी के जरिये 32 हितग्राहियों को मकान आवंटित किया गया है. houses Allotment to beneficiaries through lottery system

houses Allotment to beneficiaries through lottery
लॉटरी सिस्टम से मकानों का आवंटन

By

Published : Apr 24, 2023, 7:27 PM IST

लॉटरी सिस्टम से बांटे गए मकान

राजनांदगांव:शहर के लोगों के लिए आशियाने का सपना अब पूरा हो रहा है. सोमवार को नगर निगम राजनांदगांव के सभागृह में मोर मकान मोर आवास योजना के तहत लॉटरी निकाली गई. इस पद्धति से शहर के 32 हितग्राहियों को मकानों का आवंटन किया गया है. निगम द्वारा प्रचार प्रसार की कमी के चलते कुछ हितग्राहियों ने ही इस लॉटरी प्रक्रिया में भाग लिया था.

32 हितग्राहियों को मिले मकान: किराए के मकान में रहकर गुजर-बसर करने वाले लोगों को मकान मिला है. इसके लिए नगर निगम राजनांदगांव के सभागृह में लॉटरी सिस्टम से मकानों का आवंटन किया गया. कुल 15 हितग्राहियों को मकान मिला है. वहीं व्यवस्थापन के तहत 17 हितग्राहियों को मकान मिले हैं.

लॉटरी सिस्टम से मकानों का आवंटन: नगर निगम राजनांदगांव के अभियंता यूके रामटेके ने कहा कि "राजगांदगांव नगर निगम क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1570 मकान बने हैं. नगर निगम राजनांदगांव द्वारा लॉटरी पद्धति से 32 पात्र हितग्राहियों को मकान बांटा गया. आज नगर निगम सभागृह में बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी, जनप्रतिनिधि और हितग्राही मौजूद रहे."

यह भी पढ़ें:Rajnandgaon: निजी हाॅस्पिटल में इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने इसलिए किया हंगामा


300 हितग्राहियों ने किया था आवेदन: मोर मकान मोर आवास योजना के तहत लगभग 300 हितग्राहियों ने मकान के लिए आवेदन किया. जिसमें से लगभग सभी हितग्राही पात्र हैं. वहीं जिन हितग्राहियों ने मकान लेने के लिए राशि जमा की थी, उन हितग्राहियों को ही आज मकानों का आवंटन किया गया है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने इन मकानों के आवंटन के लिए लॉटरी प्रक्रिया अपनाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details