राजनांदगांव :नवीन जिले मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या का मामला सामने आया है. युवक का शव सड़क के किनारे पड़ा था. जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और और पूरे मामले की जांच शुरु (Hotel businessman murdered in rajnandgaon ) की.
Rajnandgaon crime news : होटल व्यवसाई की धारदार हथियार से हत्या, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी का मामला - Mohla Manpur Ambagarh outpost case
Rajnandgaon crime news राजनांदगांव में होटल व्यवसायी का शव मिला है. शुरुआती जांच में पुलिस इसे हत्या मानकर चल रही है. मृतक के गले में चोट के निशान है. जिसके बाद ये अंदेशा लगाया जा रहा है कि हत्या गला रेंतकर की गई है.
कहां की गई हत्या :पूरा मामला मोहला थाना क्षेत्र के पानाबरस के पिपरखार रोड़ के पास का है. जहां मृतक युवक रोमन नेताम का शव सड़क के किनारे पड़ा मिला. वहीं ग्रामीणों ने इसकी सूचना पर मोहला पुलिस को दी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच की जा रही है. युवक पर धारदार हथियार से हमला किया गया है. जिससे युवक की मौत हो गई. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरु की (Mohla Manpur Ambagarh outpost case) है.
वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीओपी अंबागढ़ चौकी अर्जुन कुर्रे ने बताया कि '' पुलिस को सुबह लगभग 8:30 बजे सूचना मिली थी पिपरखार में एक युवक का शव पड़ा हुआ है जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची इसके साथ ही पुलिस के आला अधिकारी और पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच की जा रही है. घटना स्थल पर एसपी वाय अक्षय कुमार,एडिशनल एसपी पुपलेश पात्रे,एसडीओपी अर्जुन कुर्रे सहित पुलिस के आला अधिकारी और जवान पहुंचे और पूरे मामले की जांच की जा रही है.'' Rajnandgaon crime news