रायपुर: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने राजनांदगांव में मिली लावारिस लाश और ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाने के लिए राजनांदगांव एसपी जितेंद्र शुक्ला को निर्देशित किया है. गंडई थाना क्षेत्र में 22 जुलाई 2020 को एक बच्चे का शव मिला था. वहीं बुधवार को अंबागढ़ चौकी क्षेत्र के कातुलवाही गांव में युवक अनुज पटेल का शव मिला है. गृहमंत्री ने एसपी जितेंद्र शुक्ला से फोन पर बात कर मामले की विस्तृत जानकारी ली. साथ ही दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ कर उनपर उचित करवाई करने की बात कही है.
बढ़ते अपराधों को लेकर प्रशासन सख्त
प्रदेश में बढ़ते अपराधों को लेकर गृहमंत्री साहू लगातार पुलिस अधीक्षकों से बात कर रहे हैं. इससे पहले भी गृहमंत्री साहू ने SBI कैश वैन में लूट और गार्ड की हत्या करने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे, जिसके बाद पुलिस ने 10 घंटे के अंदर अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल की थी. इस दौरान ताम्रध्वज साहू ने कहा था कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस बहुत ही अच्छा काम कर रही है.