राजनांदगांव: मानपुर के परदौनी जंगल में बीती रात पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में शहीद जवान श्याम किशोर शर्मा शहीद हो गए थे. पुलिस लाइन में शहीद को अंतिम विदाई दी गई. श्याम किशोर शर्मा का पार्थिव शरीर मानपुर से तड़के सुबह 4 बजे राजनांदगांव पहुंचा, जहां मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया गया.
शहीद जवान के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने के लिए गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, डीजीपी डीएम अवस्थी सहित पुलिस के कई आला अधिकारी मौजूद रहे. नक्सलियों से मुठभेड़ में मदनवाड़ा थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा शहीद हो गए. उनके पेट और सीने के पास गोलियां लगी थीं लेकिन उन्होंने नक्सलियों का जमकर मुकाबला किया. इस मुठभेड़ में चार नक्सली भी मारे गए.
15 लाख के इनामी नक्सली हुए ढेर