राजनांदगांव: कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसी स्थिति में मरीजों के लिए ना तो बेड की व्यवस्था हो पा रही है और ना ही ऑक्सीजन सिलेंडर मिल पा रहा है. इस बीच मरीजों के स्वास्थ्य को लेकर जिला प्रशासन ने चिंता की है. टोटल लॉकडाउन के दौरान मरीजों के स्वास्थ्य को देखते हुए फलों की बिक्री और होम डिलीवरी को लेकर के छूट दी गई है.
कोरोना की रोकथाम और बचाव के लिए 10 अप्रैल से 19 अप्रैल तक जिले में सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है. टोटल लॉकडाउन के आदेश जारी होने के बाद से बाजार में सभी प्रकार के दुकानों को बंद कर दिया गया है. सिर्फ मेडिकल स्टोर को ही खोलने की छूट दी गई है. ऐसी स्थिति में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के परिजनों की ओर से लगातार फलों की दुकानों को छूट दिए जाने का अनुरोध किया जा रहा था. इस पर जिला प्रशासन ने फैसला ले लेते हुए फलों की होम डिलिवरी के लिए छूट दी है.
10 दिन में 13 की मौत के बाद दुर्ग का खर्रा गांव बना कंटेनमेंट जोन