छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Holi Celebration 2023: भगवान राधा कृष्ण ने भक्तों के साथ खेली होली - रंगोत्सव का पर्व

होली का खुमार जहां देशभर में छाया हुआ है, वहीं राजनांदगांव भी जमकर अबीर गुलाल उड़ाए गए. भगवान राधा कृष्ण की मूर्ति शहर में शोभायात्रा के रूप में निकाली गई. इसमें शामिल भक्तों ने उल्लास के साथ रंग उत्सव मनाया. एक दूसरे को रंगों से सराबोर करते हुए कृष्णभक्ती में झूमते रहे. Rajnandgaon latest news

Holi Celebration 2023
भगवान राधा कृष्ण ने भक्तों के साथ खेली होली

By

Published : Mar 8, 2023, 5:56 PM IST

भगवान राधा कृष्ण ने भक्तों के साथ खेली होली

राजनांदगांव:श्री सत्यनारायण मंदिर समिति की ओर से पिछले लगभग 33 साल से रंगोत्सव का पर्व बड़ी श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया जा रहा है. शहर के श्री सत्यनारायण मंदिर में होली के पर्व पर भव्य रथ पर सवार होकर राधा कृष्ण की मूर्ति शहर में शोभायात्रा के तौर पर निकाली गई. भजनों पर झूमते गाते भक्तों ने राधा कृष्ण के साथ होली खेल सुख समृद्धि की कामना की.

भजन सत्संग करते नगर भ्रमण करती है शोभायात्रा:राजनांदगांव शहर के श्री सत्यनारायण मंदिर समिति की ओर से रंगोत्सव का पर्व बड़ी श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया जा रहा है. भगवान राधा कृष्ण रंगोत्सव का पर्व अपने भक्तों के संग मनाने के लिए भव्य रथ पर सवार होकर भजन सत्संग करते हुए नगर भ्रमण करते हैं. होली के मौके पर भगवान राधा- कृष्ण शहर के कामठी लाइन स्थित अपने मंदिर से भव्य रथ पर सवार होकर शहर भ्रमण पर निकले जहां भक्तों ने भजन पर नृत्य करते हुए शहर में शोभायात्रा निकाली.

यह भी पढ़ें- Holi पर कौन सा रंग आपके लिए है शुभ, जन्मतिथि के अनुसार जानें अपना कलर मैच

प्रमुख चौक चौराहों पर किया गया स्वागत:शोभायात्रा का जगह-जगह शहर के चौक चौराहों पर स्वागत करते हुए विधि विधान से राधा कृष्ण की पूजा अर्चना की गई. इस दौरान गणमान्य नागरिक सहित बड़ी संख्या में भक्त और मंदिर समिति के सदस्य भक्ती गीतों पर झूमते नजर आए. एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं दीं.

केसरिया रंग में रंगा नजर आया हर भक्त:होली के पर्व पर मंदिर समिति भगवान राधा कृष्ण की मूर्ति को भव्य रथ पर सवार कर भक्तों के साथ होली मनाने निकला. शोभायात्रा की विशेषता यह रही कि हर भक्त केसरिया रंग में रंगा हुआ नजर आया. भगवान राधा कृष्ण भी भक्तों के साथ होली खेलने निकले. जगह-जगह पर लोगों ने शोभायात्रा का स्वागत कर पूजा अर्चना कर होली खेली और रंगोत्सव की बधाई दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details