छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Hockey tournament in Rajnandgaon: राजनांदगांव में 8 से 16 फरवरी तक अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता, देश की 22 टीमें लेंगी हिस्सा

राजनांदगांव के अंतरराष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में 8 फरवरी से 16 फरवरी तक 79वीं महंत राजा सर्वेश्वरदास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है. जिसमें देशभर की 22 टीमें हिस्सा लेंगी.

Hockey tournament in Rajnandgaon
राजनांदगांव में हॉकी प्रतियोगिता

By

Published : Feb 6, 2023, 8:02 PM IST

राजनांदगांव में हॉकी प्रतियोगिता

राजनांदगांव: हॉकी की नर्सरी माने जाने वालेराजनांदगांव के अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में महंत राजा सर्वेश्वरदास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. मुंबई हॉकी एकादश मुंबई, एनसीआर इलाहाबाद, एएससी जालंधर, सेल अकादमी राउरकेला, साईं हॉस्टल भोपाल सहित 22 टीमें शामिल होंगी. हॉकी प्रतियोगिता की विजेता टीमों को साढ़े पांच किलो का रजत कप और 2 लाख 51 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा. उपविजेता टीम को रजत कप के साथ 2 लाख रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा.

हमारी तैयारियां पूरी:राजनांदगांव कलेक्टर डोमन सिंह ने बताया कि "राजनांदगांव में लगातार हॉकी के मैच होते रहे हैं. 8 फरवरी से 16 फरवरी तक खिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें देशभर की 22 टीमें खेलेंगी. सभी टीमों का कन्सर्न भी हमें मिल गया है. हमारी तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं. खिलाड़ियों के लिए एक अच्छे वातावरण और अच्छा ग्राउंड हम उपलब्ध कराएंगे. आयोजन समिति पूरा प्रयास कर रही है. कोरोना काल के बाद हम लोग आयोजन करवा रहे हैं ताकि ये जो लंबा गैप था, वह फिर से रूटीन में आ जाए. इसके लिए आप सभी से अनुरोध रहेगा कि आवश्यक सपोर्ट बनाए रखें."

यह भी पढ़ें: Unique marriage of Rajnandgaon : दूल्हे ने रक्तदान करके दिया जागरुकता का संदेश, गिफ्ट के बदले हुआ ब्लड डोनेशन

देश की 22 टीमें होंगी आयोजन का हिस्सा:छत्तीसगढ़ हॉकी संघ के अध्यक्ष फिरोज अंसारी ने बताया कि "8 फरवरी से 16 फरवरी तक हमारे शहर की प्रसिद्ध महंत राजा सर्वेश्वरदास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता होने जा रही है. यह प्रतियोगिता पिछले 78 साल से होती आ रही है. इस बार इसका 79वां साल होगा. इस साल 32 टीमों को आंमंत्रण भेजा गया था. जिनमें से 22 टीमों ने अपनी स्वीकृति हमें दी है. यह सभी टीमें महंत राजा सर्वेश्वरदास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता का हिस्सा बनेंगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details