राजनांदगांव: हॉकी की नर्सरी माने जाने वालेराजनांदगांव के अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में महंत राजा सर्वेश्वरदास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. मुंबई हॉकी एकादश मुंबई, एनसीआर इलाहाबाद, एएससी जालंधर, सेल अकादमी राउरकेला, साईं हॉस्टल भोपाल सहित 22 टीमें शामिल होंगी. हॉकी प्रतियोगिता की विजेता टीमों को साढ़े पांच किलो का रजत कप और 2 लाख 51 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा. उपविजेता टीम को रजत कप के साथ 2 लाख रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा.
हमारी तैयारियां पूरी:राजनांदगांव कलेक्टर डोमन सिंह ने बताया कि "राजनांदगांव में लगातार हॉकी के मैच होते रहे हैं. 8 फरवरी से 16 फरवरी तक खिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें देशभर की 22 टीमें खेलेंगी. सभी टीमों का कन्सर्न भी हमें मिल गया है. हमारी तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं. खिलाड़ियों के लिए एक अच्छे वातावरण और अच्छा ग्राउंड हम उपलब्ध कराएंगे. आयोजन समिति पूरा प्रयास कर रही है. कोरोना काल के बाद हम लोग आयोजन करवा रहे हैं ताकि ये जो लंबा गैप था, वह फिर से रूटीन में आ जाए. इसके लिए आप सभी से अनुरोध रहेगा कि आवश्यक सपोर्ट बनाए रखें."