छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: देर शाम हुई झमाझम बारिश, किसानों के माथे पर खिंची चिंता की लकीर - rain

मंगलवार देर शाम अचानक तेज बारिश शुरू हो गई, इससे एक ओर तो लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन किसानों के माथे पर इस बेमौसम बारिश ने चिंता की लकीरें खींच दी हैं.

heavy rain in rajnandgaon
देर शाम हुई झमाझम बारिश

By

Published : May 12, 2020, 10:29 PM IST

राजनांदगांव: भीषण गर्मी के बाद देर शाम मंगलवार को मौसम ने करवट बदली और शहर में झमाझम बारिश शुरू हो गई. तेज बारिश से तापमान में गिरावट आई और हवाओं में ठंडक घुल गई. जिसके चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है. हालांकि इस बेमौसम की बारिश ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं. उन्हें धान की फसल खराब होने का डर सता रहा है.

देर शाम हुई झमाझम बारिश

दिन में था 42 डिग्री तापमान

मई माह में गर्मी पूरे शबाब पर है, लेकिन हर तीसरे-चौथे दिन मौसम का मिजाज बदल रहा है और बारिश हो रही है. मंगलवार को शहर का तापमान 42 डिग्री के उपर था, लेकिन करीब 5 बजे अचानक मौसम बदल गया और झमाझम बारिश होने लगी. एक ओर बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी है, वहीं किसानों के चेहरे उदास हो गए हैं. यह बारिश धान की फसल के लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकती है. किसानों का कहना है कि खेतों में फसल पक कर तैयार हो चुकी है, लेकिन लॉकडाउन के कारण उसे काट नहीं पा रहे हैं. ऊपर से मौसम की मार अलग पड़ रही है.

कीटनाशक का खर्च बढ़ा

किसानों की मानें तो रुक-रुककर हो रही बारिश ने गर्मी की फसल को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया है, हालांकि अभी बड़ा नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन बारिश के कारण धान की फसल में कीट लग सकते हैं. इसके चलते उन्हें कीटनाशक का छिड़काव करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details