राजनांदगांव: छुरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बीएमओ किरण चांदेकर के घर में डंप मिली एक्सपायरी दवाइयों की खेप के मामले में स्वास्थ्य विभाग अब अलर्ट हो गया है. विभाग ने टीम गठित कर मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
राजनांदगांव : एक्सपायरी दवाइयों की डंप मामले में स्वास्थ्य विभाग ने दिए जांच के आदेश - स्वास्थ्य विभाग
बीएमओ किरण चांदेकर के घर में डंप मिली एक्सपायरी दवाइयों की खेप के मामले में स्वास्थ्य विभाग अब अलर्ट हो गया है. जांच के बाद रिपोर्ट तैयार कर शासन को सौंपी जाएगी. इसके बाद शासन स्तर पर कार्रवाई होगी.
मामले में सीएमएचओ मिथिलेश चौधरी का कहना है कि जैसे ही ये मामला संज्ञान में आया, उन्होंने टीम गठित कर मामले की जांच के आदेश दिए हैं. टीम आज छुरिया रवाना हो चुकी है. जांच के बाद रिपोर्ट तैयार कर शासन को सौंपी जाएगी. इसके बाद शासन स्तर पर कार्रवाई होगी.
बीएमओ के सरकारी आवास को सील
बता दें कि बीएमओ किरण चांदेकर ने अपने सरकारी क्वार्टर में बड़ी मात्रा में एक्सपायरी दवाइयों की खेप डंप कर रखा था. मामले में छुरिया तहसीलदार ने मौके पर दबिश देकर दवाइयों को जब्त किया था. बीएमओ के सरकारी आवास को सील भी किया है. इसके अलावा ये भी बताया जा रहा है कि कुछ एक्सपायरी दवाइयों को बीएमओ ने जला दिया था.