छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिव महिला की नहीं मिली ट्रैवल हिस्ट्री, जांच में जुटा स्वास्थ्य विभाग - rajnandgaon news update

राजनांदगांव में एक महिला के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग ने चिंता जाहिर की है. संक्रमित महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है, जिससे कम्युनिटी स्प्रेड की संभावनाएं जताई जा रही हैं. फिलहाल इस मामले में स्वास्थ्य विभाग जांच कर रहा है.

Corona positive woman treatment continues
कोरोना पॉजिटिव महिला का इलाज जारी

By

Published : Jun 12, 2020, 2:29 PM IST

राजनांदगांव: जिले के वनांचल क्षेत्र बोर तलाव में एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. स्वास्थ विभाग ने जब महिला की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली तो, कोई भी टैवलिंग रिकॉर्ड नहीं मिला, इसके कारण स्वास्थ्य विभाग अब चिंता में है.

कोरोना पॉजिटिव महिला का इलाज जारी

बिना किसी ट्रैवल हिस्ट्री के बाद महिला का कोरोना पॉजिटिव आना कम्युनिटी स्प्रेड की तरफ इशारा कर रहा है. यही कारण है कि स्वास्थ्य विभाग अब इस मामले को लेकर के काफी एहतियात बरत रहा है.

मामले में जांच शुरू

कोरोना पॉजिटिव महिला को उपचार के लिए कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. इधर स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.

कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं

महिला की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं होने के कारण स्वास्थ विभाग को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं महिला से पूछताछ के बाद कोई तथ्य सामने आएंगे, स्वास्थ्य विभाग यह उम्मीद लगाए बैठा है.

ऐसे मामलों का विभाग करेगा अध्ययन

महिला के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ विभाग कम्युनिटी स्प्रेड को लेकर तथ्य खंगालने की कोशिश कर रहा है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के सूत्र बताते हैं कि केवल एक ही मामले को लेकर के कम्युनिटी स्प्रेड की बात कहना जल्दबाजी होगी. यही कारण है कि अब स्वास्थ विभाग की टीम ऐसे मामलों को तलाश रहा है, जिनकी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है.

इलाज जारी है

इस मामले में सीएमएचओ मिथिलेश चौधरी का कहना है कि पॉजिटिव आई महिला का इलाज जारी है. कम्युनिटी स्प्रेड की संभावना अभी नहीं है. लेकिन लोगों को एहतियात बरत कर चलना होगा. उन्होंने कहा कि जहां भी जाएं मास्क पहन कर रखें. वहीं समय-समय पर सैनिटाइजर का उपयोग करते रहें. जिससे संक्रमण से बचा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details