छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'यमराज' ने बताया क्यों जरूरी है सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन

राजनांदगांव के डोंगरगांव ब्लॉक के स्वास्थ विभाग ने लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेंन करने का संदेश यमराज और चित्रगुप्त की वेशभूषा धारण करके दिया. यह संदेश ज्यादा से ज्यादा भीड़-भाड़ वाली जगहों में जाकर दिया जा रहा है.

Lockdown follow message
लॉकडाउन के पालन का संदेश

By

Published : Apr 19, 2020, 5:51 PM IST

राजनांदगांवः डोंगरगांव ब्लॉक के स्वास्थ विभाग ने लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेंन का संदेश विशेष तरीके से दिया. स्वास्थय विभाग के कर्मचारियों ने यमराज और चित्रगुप्त की वेशभूषा धारण कर सब्जी मंडी में लोगों को समझाइस दी. इन दोनों ही पात्रों को देखकर लोग चौक गए और इनकी बातें सुनने लगे.

लॉकडाउन के पालन का संदेश

चित्रगुप्त और यमराज आपस में चर्चा करते हुए 12 बजे के बाद अपनी दुकानें बंद करने के लिए लोगों को संदेश दिया. इस संदेश में वे लोगों को यह बताते हैं कि कोरोना वायरस उनका ही दूत है, जान की सलामती चाहते हो तो शासन के नियमों का पालन करो और 12 बजे के बाद अपनी दुकानें बंद कर दो.

पढ़ेंः-Exclusive : कोरोना को कैसे मात दे रहा रायपुर एम्स, जानिए

बता दें कि कोरोनावायरस के संक्रमण से बचने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है लॉकडाउन का पालन करना और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करना, लेकिन दोनों ही बातों का लोग उल्लंघन करते दिखाई दे रहे हैं.खासकर कर सब्जी मंडी जैसे इलाकों में इसकी अनदेखी करते दिखाई दे रहे हैं.

कार्रवाई के साथ जुर्माने का प्रावधान
लॉकडाउन के दौरान आवश्यक चीजों की खरीदी के लिए जिला प्रशासन ने सुबह 7 बजे से 12 बजे तक का समय लोगों को दिया है, लेकिन इसके बाद भी कई दुकानें निर्धारित समय के बाद भी खुली रहती हैं. जिसे कई बार रोकने का प्रयास किया गया है. जबकि निर्धारित समय के बाद दुकानें खुली रखने पर सील करने और जुर्माने की कार्रवाई का नियम रखा गया है. जागरूकता संदेश को लेकर बीएमओ रागिनी चंद्रे ने बताया कि कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को सावधानी बरतने के लिए संदेश दिया है. इसलिए भीड़-भाड़ वाली जगह में ऐसे संदेश देने की कोशिश की है और बहुत हद तक सफल भी हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details