छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

इनामी नक्सली डेविड राज खोलने में कर रहा आनाकानी, नहीं मान रहा डॉक्टरों की सलाह - छत्तीसगढ़ में नक्सल ऑपरेशन

बीते दिनों पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में गिरफ्तार इनामी नक्सली डेविड की स्थिति में अब तक कोई सुधार नहीं आया है, जो पुलिस के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. पुलिस ने डेविड की स्थिति देख उसे रायपुर अस्पताल रेफर किया है, जहां उसका इलाज जारी है. वहीं पुलिस को उम्मीद है कि डेविड से कई खुलासे हो सकते हैं.

naxal david in raipur hospital
नक्सली डेविड रायपुर रेफर

By

Published : Jul 20, 2020, 4:34 PM IST

राजनांदगांव:नक्सलियों का प्लाटून कमांडर डेविड डॉक्टरों से इलाज कराने में आनाकानी कर रहा है. डॉक्टरों की बात को दरकिनार करने की वजह से उसके स्वास्थ्य में काफी गिरावट देखी जा रही है. राजनांदगांव पुलिस के लिए यह चिंता का विषय बना हुआ है, क्योंकि गिरफ्तार नक्सली से पुलिस कई गहरे राज उगलवाने की तैयारी में थी, लेकिन नक्सली डेविड ने पुलिस को अपेक्षित सहयोग नहीं किया. यही कारण है कि अब पुलिस उसका इलाज रायपुर में करा रही है.

नक्सली डेविड रायपुर रेफर

मिली जानकारी के मुताबिक राजनांदगांव पुलिस ने तीन राज्यों में इनामी नक्सली रहे डेविड को छुरिया के कटेंगा से पेंड्रीडीह जाने वाले जंगल के रास्ते 30 जून को गिरफ्तार किया गया था. हाल ही में बीते दिनों हुई मुठभेड़ के दौरान डेविड को गोली लगी थी. दूसरे दिन सर्चिंग के दौरान पुलिस ने नक्सली डेविड को गिरफ्तार किया था.

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुआ ऑपरेशन

गोली लगने से घायल डेविड का ऑपरेशन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया गया, जहां उसकी स्थिति बेहतर थी. इसके बाद डॉक्टरों ने उसे एहतियात से रहने की सलाह दी लेकिन डॉक्टरों की सलाह को दरकिनार करते हुए डेविड ने गोली लगने के बाद भी अपनी मनमानी जारी रखी. पुलिस की पूछताछ के दौरान भी वह स्वास्थ्य खराब होने का हवाला देकर कुछ भी बताने से मुकरता रहा. इस बीच उसकी तबीयत में काफी गिरावट देखने को मिली. यही वजह है कि राजनांदगांव पुलिस ने उसे रायपुर रेफर किया. जहां अबतक उसकी हालत में सुधार नहीं आया है.

खुल सकते हैं कई बड़े राज

राजनांदगांव पुलिस डेविड की गिरफ्तारी को बड़ी सफलता के रूप में देख रही है. डेविड के कई राज से पर्दा उठेगा. इसकी वजह से पुलिस जल्द से जल्द डेविड को स्वस्थ देखना चाहती है, ताकि उससे नक्सलियों के गहरे राज निकाले जा सकें. अब तक डेविड ने नक्सली कैडर के एक साल तक के कारतूस की जरूरत जहां से पूरी होती आई है, उस डंप को बरामद करा दिया है.

जानिए कौन है डेविड

दर्रेकसा दलम का प्लाटून कमांडर और डीवीसी मेंबर डेविड की गिनती खूंखार नक्सलियों में होती है. डेविड गढ़चिरौली के सांवली थाना कोर्ची का रहने वाला है जो कि नक्सलियों के नए एमएमसी जॉन के प्लाटून नंबर वन का कमांडर और डीवीसी मेंबर है. पुलिस डेविड को लंबे समय से तलाश रही थी. साल्हेकसा दर्रेकसा दलम में बीते साल मारे गए. सात नक्सलियों के बाद डेविड राजनांदगांव पुलिस के निशाने पर था. डेविड पर राजनांदगांव, गढ़चिरौली, गोंदिया और बालाघाट जिले में हत्या और पुलिस पार्टी पर हमला करने जैसे संगीन अपराध दर्ज हैं.

पढ़ें- नक्सल मोर्चे पर बड़ी कामयाबी, इनामी नक्सली डेविड की निशानदेही पर नक्सलियों का डंप बरामद

डेविड मुख्यता प्लाटून नंबर 1 का कमांडर है, लेकिन पुलिस के साथ मुठभेड़ होने के बाद डेविड हर बार नक्सलियों के मूवमेंट को साउथ और साउथ से नार्थ करने का काम करता आ रहा था. पुलिस जब भी पड़ोसी राज्यों के साथ संयुक्त रूप से नक्सलियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाती, डेविड ऑपरेशन की हवा निकालने में मुख्य भूमिका निभाता रहा है. इसके चलते डेविड हमेशा से पुलिस की हिट लिस्ट में रहा है.

इस मामले में एसपी जितेंद्र शुक्ल का कहना है कि डेविड का रायपुर में दूसरा ऑपरेशन हुआ है. उसे जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. जल्द ही उसके स्वस्थ होने की उम्मीद की जा रही है. वहीं पुलिस ने उससे पूछताछ की तैयारी पूरी कर ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details