राजनांदगांव : मानसून का झमाझम स्वागत करने वाला आषाढ़ का महीना 17 दिनाें बाद भी खैरागढ़ क्षेत्र में सूखा ही है. महीने के शुरुआत के 3-4 दिनों के बारिश के बाद अब तक बारिश नहीं हुई है. इससे माैसम से ठंडकता एक बार फिर गायब हाे गई है.
हालांकि इससे खरीफ फसलाें की बुआई में काेई असर नहीं है, लेकिन किसानाें की चिंता इस बात काे लेकर है कि ज्यादा दिनाें का अंतराल हुआ ताे, बाद में कृषि में दिक्कत हाे सकती है. आषाढ़ महीने में ही किसान लगभग फीसदी बुआई कर लेते हैं. जून के पहले सप्ताह में हुई बारिश के बाद से चल रही बुआई में अब गति आ चुकी है.
बीते साल के अपेक्षा अब तक बारिश अच्छी
मानसून की बेरूखी के कारण इस साल आषाढ़ का महीना सूखा-सूखा निकल रहा है. महीने की शुरुआत में चार दिनाें के भीतर अच्छी बारिश हुई. उसके बाद से बारिश नहीं हुई है. हालांकि अब तक के आंकड़ाें के मुताबिक औसत बारिश पिछले वर्षाें से कहीं बेहतर है. इस साल अब तक 148.7 मिलीमीटर बारिश हाे चुकी है. बीते 10 साल में 53.64 मिलीमीटर बारिश हुई थी. यानी यह आंकड़ा औसत वर्षा का 277.2 प्रतिशत है. बीते साल जिले की औसत वर्षा 964.1 मिलीमीटर हुई थी, लिहाजा इस साल किसानाें के लिए फिलहाल चिंता की काेई बात नहीं है.